*UPI का शानदार फीचर एक ही अकाउंट का अब 5 लोग कर सकेंगे उपयोग*
इन दिनों डिजिटल पेमेंट का उपयोग काफी बढ़ गया है। भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। मोबाइल के जरिए यूपीआई से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किए जाते हैं। वहीं, अब भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने यूपीआई पेमेंट से जुड़ा एक फीचर लांच किया है। जिसमें डिजिटल समय में पेमेंट के लिए हर दूसरा यूजर यूपीआई (Unified Payments Interface) का इस्तेमाल करता है। मोबाइल फोन के जरिए पेमेंट का यह तरीका बेहद आसान है। यूपीआई के साथ पेमेंट के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने एक नया फीचर पेश किया है। इसके जरिए आपके रिश्तेदार या दोस्त भी आपकी यूपीआई आईडी के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। यूपीआई के इस फीचर नाम UPI Circle है। यह खास तौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा, जो अपना यूपीआई अकाउंट मैनेज नहीं करते हैं। इस फीचर की मदद से वे किसी दूसरे यूजर को अपने अकाउंट से जोड़ सकेंगे, जो उनके स्थान पर यूपीआई पेमेंट करेगा।
*कैसे कर सकेंगे यूज*
UPI Circle के जरिए आप आपको सेकेंडरी यूजर चुनने की सुविधा मिलेगी। जो आपके स्थान पर पेमेंट करेगा। यानी इस फीचर में आप प्राइमरी यूजर होंगे और जिसे आप जोड़ेंगे वह सेकेंडरी यूजर कहलाएगा। इस यूजर के पास आपकी यूपीआई आईडी के जरिए पेमेंट करने की सुविधा होगी।
*एक से अधिक यूजर भी जोड़ सकेंगे*
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के अनुसार, प्राइमरी यूजर को एक अधिक सेकेंडरी यूजर जोड़ने का ऑप्शन मिलेगा। हालांकि, सेकेंडरी यूजर की अधिकतम संख्या पांच होगी।
*तय रहेगी लिमिट*
इस सुविधा में सेकेंडरी यूजर लिमिटेड ट्रांजेक्शन ही कर सकेगा। इसमें एक बार में अधिकतम पांच हजार रुपये का ट्रांजेक्शन हो सकेगा। जबकि, एक माह में अधिकतम 15 हजार रुपये का ही ट्रांजेक्शन किया जा सकेगा।यूपीआई सर्कल फीचर में भी दो ऑप्शन होंगे, जिसमें पहला फुल डेलिगेशन और दूसरा पार्शियल डेलिगेशन है।
*फुल डेलिगेशन*
इस ऑप्शन में सेकेंडरी यूजर को पेमेंट शुरू करने से लेकर इसे खत्म करने तक की परमिशन होगी।
*पार्शियल डेलिगेशन*
इस ऑप्शन में सेकेंडरी यूजर सिर्फ पेमेंट ट्रांजेक्शन शुरू कर सकेंगे। वहीं, इसे पूरा प्राइमरी यूजर ही करेगा, जिसके लिए यूपीआई पिन का इस्तेमाल करना होगा।
मोहित श्रीवास्तव की रिपोर्ट