*🪷सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें🪷*
*21- अगस्त – बुधवार*
*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोलैंड आगमन को लेकर भारतीय प्रवासियों में खासा उत्साह है। वे पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 21 से 23 अगस्त तक पोलैंड व यूक्रेन की यात्रा पर रहेंगे। यह 45 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पोलैंड यात्रा होगी
*2* पीएम मोदी और इब्राहिम ने भारत-मलेशिया संबंधों में जोड़ा नया अध्याय, छह अहम समझौतों पर किए गए हस्ताक्षर
*3* बैठक में द्विपक्षीय रिश्तों के दर्जे को बढ़ा कर समग्र रणनीतिक साझेदारी कर दिया गया। इसके तहत अब दोनों देशों की सरकार आर्थिक व रक्षा क्षेत्र में संबंधों को ज्यादा प्रगाढ़ करने के लिए गंभीर और लक्ष्य निर्धारित कोशिश करेंगे।
*4* UPSC में नहीं होगी सीधी भर्ती! लेटरल एंट्री विज्ञापन पर मोदी सरकार ने लगाई रोक
*5* BJP ने राज्यसभा के 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की; हरियाणा से किरण चौधरी, राजस्थान से रवनीत बिट्टू कैंडिडेट
*6* केंद्रीय मंत्री बिट्टू राजस्थान से राज्यसभा जाएंगे, भाजपा ने प्रत्याशी बनाया, 5 महीने पहले कांग्रेस छोड़कर आए थे, लोकसभा चुनाव हार चुके
*7* दलित, आदिवासी संगठनों ने आज भारत बंद का किया आह्वान, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में हो रहा आंदोलन
*8* अर्जुन हत्याकांड: अनुसूचित जाति के युवक के परिवार से मिले राहुल गांधी, बोले- हत्यारों पर नहीं हो रही कार्रवाई,रायबरेली में पिछवरिया गांव में अनुसूचित जाति के युवक की हत्या मामले में उसके परिजनों से मिले और उन्हें मदद का भरोसा दिलाया।, बाल काटने के पैसे मांगे तो मार दी गोली, दलित परिवार ने राहुल गांधी को कोठरी में सुनाई आपबीती<<+D®2>>
*9* सीरम इंस्टिट्यूट मंकीपॉक्स वैक्सीन बनाएगा, CEO बोले- उम्मीद है एक साल में तैयार कर लेंगे, कोविशील्ड भी इसी कंपनी ने बनाई थी
*10* एम्स ने मंकीपॉक्स बीमारी को लेकर जारी की एडवाइजरी, ऐसे लक्षण वाले मरीजों को किया जाएगा आइसोलेट
*11* शक्तिकांत दास लगातार दूसरे साल दुनिया के टॉप-बैंकर चुने गए, RBI गवर्नर को ‘A+’ रेटिंग मिली, पिछले साल भी मिला था यह सम्मान
*12* उद्धव ठाकरे ने गले में पहना कांग्रेस का पटका, बोले- ‘मैंने जानबूझकर ऐसा किया ताकि कल…’ अखबार में खबर छपे, पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती के मौके पर सद्भावना दिवस संकल्प रैली की का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे सत्ताधारियों पर हमला बोला
*13* नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर उद्धव ठाकरे ने निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर राजीव गांधी कभी चुनौतियां का सामना करने से पीछे नहीं हटे, जबकि मौजूदा सरकार मणिपुर और कश्मीर में हिंसा भड़कने पर भी चिंतित नहीं हैं, बता दें कार्यक्रम में शरद पवार के गले में भी कांग्रेस का पटका दिखा
*14* राजीव गांधी सभ्य सुशील व्यक्ति थे, राजीव जी वैक्सीन लेकर आए पर उसपर अपना फोटो नहीं लगाया, राहुल गांधी को 15 अगस्त के दिन पीछे की सीट दी, इनका दिल बड़ा नहीं, दिलदार बड़े मन से राजनीति अब नहीं होती, बदलापुर की घटना हुई उसका निषेध करते हैं, बंगाल की घटना की भी बड़ी निंदा करता हूं, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो,- उद्धव ठाकरे
*15* महाराष्ट्र के बदलापुर में 4 साल की बच्चियों का यौन-शोषण, स्कूल में तोड़फोड़, पथराव, ट्रेनें रोकीं; पुलिस ने लाठीचार्ज किया, प्रिंसिपल समेत स्कूल स्टाफ सस्पेंड
*16* चंपई सोरेन के तेवर पड़े नरम; अब BJP में नहीं जाएंगे, झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से फोन पर हुई बात के बाद बदला फैसला
*17* टेलीमार्केटिंग कंपनियों पर कसा शिकंजा, मैसेजिंग सेवाओं के दुरुपयोग पर होगी कार्रवाई,ट्राई ने बार-बार कॉल कर परेशान करने वाली टेलीमार्केटिंग कंपनियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए दूरसंचार कंपनियों को मंगलवार को निर्देश दिया कि वे मैसेजिंग सेवाओं का दुरुपयोग रोकने और यूजर्स को फर्जीवाड़े से बचाने के लिए विशेष उपाय करें<<+D®2>>
*18* स्पैम कॉल व मैसेज के खिलाफ आक्रामक रुख जारी रखते हुए स्पष्ट किया कि 1 सितंबर, 2024 से सभी दूरसंचार कंपनियों को यूआरएल, ओटीटी लिंक या उन कॉल बैक नंबर वाले मैसेज के प्रसारण से रोक दिया जाएगा, जिन्हें प्रेषकों ने अधिकृत नहीं किया है। ट्राई ने 1 नवंबर से प्रेषक से लेकर प्राप्तकर्ता तक सभी मैसेज के स्रोत का पता लगाना अनिवार्य कर दिया है।
*19* एक ओवर में 39 रन बने, टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी-20 मैच में समोआ के बल्लेबाज ने 6 गेंद पर 6 छक्के जमाए, 3 नो-बॉल।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट