*कानपुर के बर्रा थाना अंतर्गत*
कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में बरसात के चलते लगे जाम में बर्रा थाना पुलिस एवं यातायात पुलिस द्वारा कड़ी मशक्त से जाम के झाम का सफाया करते नजर आए।
बर्रा थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह एवं उनकी सहयोगी पुलिस चौकी इंचार्ज बर्रा मौके पर पहुंच कर तेज बारिश एवं रक्षा बंधन के पर्व पर यातयात के दवाब होने के चलते लगे जाम को खुलवाया.
संबंधित थाना पुलिस एवं यातायात पुलिस के दक्षिण का जोन के टी आई बतौर सतेंद्र कुमार एवं उनकी सहयोगी पुलिस टीम में महेंद्र कुमार यादव के द्वारा राहगीरों के सड़क से गुजरने में एवं क्षेत्रीय जनता को अपने गंतव्य तक पहुंचने में जाम के झाम का सामना न करना पड़े ।
थाना पुलिस और यातायात पुलिस द्वारा सड़क के जाम को सुचारू रूप से संचालन करते नजर आए..
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट