*दिल्ली तक पहुँची फर्जीवाड़े की गूँज,ग्रह मंत्रालय ने तलब की रिपोर्ट*
रायबरेली-फर्जी जन्मप्रमाण पत्र बनाने के मामला
गृह मंत्रालय के महारजिस्ट्रार कार्यालय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए रिपोर्ट की तलब
मामले की यूपी एटीएस की टीम कर जांच
मुख्य आरोपी मो. जीशान, आरोपी वीडीओ विजय सिंह यादव समेत 17 लोग भेजे जा चुके हैं जेल
एक हजार प्रमाणपत्र एक ही दिन में बनाए गए
महानिदेशक ने डीएम को तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए आदेश
घुसपैठियों से तार जुड़े होने के मामले को भारत सरकार के गृह मंत्रालय के महारजिस्ट्रार कार्यालय ने मामले को संज्ञान में लिया है
सीएमओ पहले दे चुके स्वास्थ्य महानिदेशक को सूचना
रायबरेली की सलोन तहसील क्षेत्र में बनाये है फर्जी जन्मप्रमाण पत्र
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज ब्यूरो
अशरफ़ जमाल रिपोर्ट