(महोबा)अकेली महिला पर अत्याचार प्रशासन मौन?
महोबा जिले की कोतवाली श्रीनगर आये दिन सुर्खिया बटोर रही है पीड़ितों के न जाने कितने शिकायती पत्र फरियादि कोतवाली लेकर जाते है लेकिन शिकायती पत्र सिर्फ और सिर्फ कचरे का काम कर रहै और कोतवाली श्रीनगर से मामले की कार्रवाई न मिलने से पीड़ित हरकुवर पहुंची महोबा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वार पीड़ित ने डीएम व एसपी से बताई अपनी आप बीती आये दिन दबंग गाली गलौज कर मारपीट करता है जान से मारने की धमकी देता है वही दूसरी ओर उक्त दबंग प्रताप डरा धमका कर मकान और जमीन पर कब्ज़ा करता जा रहा है पीड़ित हरकुवर ने परेशान होकर न जाने कितने शिकायती पत्र कोतवाली श्रीनगर में दिए लेकिन कोतवाली में बैठे कोतवाल साहब ने आज तक घटना की सुध नहीं लि है |
दरअसल मामला महोबा जिले की कोतवाली श्रीनगर के नजदीकी एक गांव पवा का है जहा पीड़ित कई वर्षो से परेशान है न जाने कितने शिकायती पत्र उक्त दबंग कहे खिलाफ दिए है लेकिन कोतवाली श्रीनगर में बैठे साहब लोग वर्षो से झूठा अस्वशन दे रहे है पीड़ित हरकुवर ने दिनांक 16.08.2024 के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित हरकुवर ने न्याय मांगते हुए उक्त दबंग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है अब देखने बाली बात तो यह होंगी की क्या महोबा जिला अधिकारी व एसपी मामले को संज्ञान लेते हुए उक्त दबंग के खिलाफ करती है उचित कार्रवाई या नहीं या फिर हालात जस के तस बने रहेंगे अकेली पीड़ित महिला का जिले में सहारा कौन होगा क्या अकेली पीड़ित महिला हरकुवर के साथ उक्त दबंग ऐसे ही करता रहेगा कुरुरता और प्रशासन यु ही अपनी चुप्पी साधे बैठा रहेगा।
ब्यूरो महोबा
राजीव तिवारी की रिपोर्ट