*🪷सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें🪷*
*16- अगस्त – शुक्रवार*
*1* UCC पर PM मोदी ने साफ की मंशा, विपक्ष को घेरने के लिए चली सेकुलर सिविल कोड वाली चाल
*2* ‘मन की बात’ की तर्ज पर शुरू होगा ‘किसान की बात’ कार्यक्रम; शिवराज सिंह चौहान का एलान
*3* शिवराज ने विपक्षी दलों पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि आजकल कुछ लोग किसानों की बात करते हैं, जिनका खेती से कभी कोई लेना-देना नहीं रहा। जिन्होंने गांव नहीं देखा, गांव की गलियां नहीं देखी, खेत नहीं देखे, पगडंडियां नहीं देखी, जिन्हें हरी मिर्च और लाल मिर्च में फर्क नहीं पता और वे खेती की बात करने की कोशिश करते हैं।
*4* ISRO: इसरो आज लॉन्च करेगा SSLV रॉकेट, आपदा को लेकर देगा अलर्ट, काउंटडाउन शुरू,
*5* बांग्लादेश की घटनाओं ने आजादी की असली अहमियत याद दिलाई’; चीफ जस्टिस बोले- पड़ोसी देश अहम सबक
*6* बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में डॉक्टर, आपातकालीन बैठक की; आज इंडिया गेट पर कैंडल मार्च<<+D®2>>
*7* कोलकाता कांडः अब IMA ने किया देशव्यापी हड़ताल का ऐलान, प्रिंसिपल और तीन छात्रों से CBI पूछताछ
*8* अमित शाह, निर्मला सीतारमण पहली पंक्ति में लेकिन राहुल गांधी को पीछे बैठाया गया’, कांग्रेस ने उठाए सवाल
*9* अजित पवार बोले- कई चुनाव लड़ चुका, अब दिलचस्पी नहीं, बारामती सीट से बेटे को उतारने की संभावना; कहा- पार्टी कहेगी तो हम तैयार हैं
*10* ‘आरक्षण के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक की जरूरत’, अजित पवार बोले- विपक्षी दलों को नजरअंदाज नहीं कर सकते
*11* प्रसिद्ध मिसाइल वैज्ञानिक राम नारायण अग्रवाल का निधन, अग्नि मिसाइलों के जनक के रूप में मिली थी पहचान
*12* बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए सभी कूटनीतिक प्रयास करें’, सीएम सरमा का पीएम मोदी से अनुरोध<<+D®2>>
*13* ताइवान में 24 घंटे के भीतर दूसरा जोरदार भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई तीव्रता।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट