*🏵️शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें🏵️*
🇮🇳👇🏻🇮🇳
*1* लालकिले से मोदी बोले- देश में सेक्युलर सिविल कोड हो, 75 हजार नई मेडिकल सीटें बनेंगी; कोलकाता रेप-मर्डर पर कहा- राक्षसों को फांसी हो
*2* PM मोदी- ‘हमने सांप्रदायिक सिविल कोड में 75 साल बिताए, अब सेक्यूलर कोड की तरफ चलें
*3* पीएम मोदी ने आगे कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण हम सबकी चिंता बढ़ती चली जा रही है। अनेक लोगों ने अपने परिवारजन खोए हैं, संपत्ति खोई है। देश का नुकसान हुआ है। उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि देश संकट की इस घड़ी में साथ खड़ा है।
*4* पीएम मोदी बोले- हमारे सुधार किसी वाहवाही के लिए नहीं, हम राजनीतिक मजबूरी में फैसला नहीं लेते
*5* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में मणिपुर हिसा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर और मणिपुर, देश के अन्य हिस्सों में हिंसा का दौर चला। कई लोगों को जान गंवानी पड़ी। पीएम ने कहा कि बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हुआ। देश मणिपुर के साथ है। अब शांति की खबरें आ रही है। शांति से ही समाधान का रास्ता निकलेगा
*6* कुछ लोग भारत का भला देख नहीं देख सकते, देश को इसे समझना होगा’, लालकिले से बोले PM मोदी
*7* आज पीएम मोदी ने पहनी सिर पर राजस्थानी लहरिया पगड़ी, सफेद कुर्ता-चूड़ीदार और आसमानी बंद गला जैकेट;
*8* एक लाख गैर-राजनीतिक युवाओं को सियासत में लाएंगे’, PM का एलान; वंशवाद को खत्म करने का प्रयास<<+D®2>>
*9* देश आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लगातार 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण किया। वहीं, अब दुनियाभर के नेता भारत की आजादी के 78 साल होने पर बधाई दे रहे हैं। अमेरिका, ईरान समेत कई देशों ने भारत को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
*10* कांग्रेस अध्यक्ष बोले- कुछ लोग भाईचारा नष्ट करना चाहते हैं, पार्टी ऑफिस में फहराया तिरंगा; कहा- संविधान की रक्षा के लिए बलिदान देने तैयार रहें
*11* खड़गे बोले- केंद्र सरकार विभाजनकारी सोच को बढ़ावा दे रही, इसलिए बंटवारे के दिन विभाजन विभीषिका दिवस मनाती है, ये नफरत की राजनीति
*12* भागवत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी का यह कर्तव्य है कि वह स्वतंत्रता के ‘स्व’ की रक्षा करे, क्योंकि दुनिया में हमेशा ऐसे लोग होते हैं जो दूसरे देशों पर हावी होना चाहते हैं और हमें उनसे सतर्क एवं सावधान रहना होगा तथा स्वयं को बचाना होगा।
*13* हम अब स्थिति देख सकते हैं। पड़ोसी देश में काफी हिंसा हो रही है और वहां रहने वाले हिंदुओं को बिना किसी कारण के इसका सामना करना पड़ रहा है। बांग्लादेश में बेवजह हिंसा का शिकार हो रहे हिंदू, रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी- मोहन भागवत
*14* CJI बोले- स्वतंत्रता कितनी कीमती है, बांग्लादेश को देख लें, आजादी को हल्के में नहीं लिया जा सकता; ये कितनी जरूरी, इतिहास से समझें
*15* श्रीजेश ने जर्सी और मनु ने दी पिस्टल, PM मोदी ने ओलंपिक में झंडा गाड़ने वाले एथलीट्स से की मुलाकात
*16* सरकार ने माना- शहरी बाढ़ से निपटने का सिस्टम नाकाफी, 10 साल में 25 हजार करोड़ रुपए खर्च, फिर भी मानसूनी बारिश में डूब रहे शहर
*17* सभी मेडिकल कॉलेज में पुलिस पोस्ट, CCTV की 24 घंटे मॉनिटरिंग, हरियाणा सरकार की एडवाइजरी<<+D®2>>
*18* बिहार में चुनाव से पहले 12 लाख नौकरी,34 लाख रोजगार, CM नीतीश का गांधी मैदान से बड़ा ऐलान; 18वीं बार तिरंगा फहरा कर रिकॉर्ड बनाया
*19* देश का मानसून ट्रैकर: कश्मीर के 3 जिलों में बादल फटा, कुलगाम में एक की मौत; 21 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट