सुबह 7 .30बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन आज , स्मृति दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, मुख्य अतिथि सीएम योगी कार्यक्रम में होंगे शामिल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कार्यक्रम में शामिल होंगे, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,जयवीर सिंह भी होंगे शामिल, विभाजन विभीषिका की त्रासदी पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी, सरदार पटेल की प्रतिमा से लोक भवन तक मौन पदयात्रा, आज 9.30 बजे लोक भवन समाभार में होगा आयोजन
➡लखनऊ- पूरे देश में मनाया जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव, स्वतंत्रता की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजन आज, ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस‘ के अवसर पर आयोजन , पूर्वात्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के 14 स्टेशनों पर होगा प्रसारण, लखनऊ समेत कई स्टेशनों पर फोटो प्रदर्शनी लगाई जा रही, स्टेशनों पर विभाजन की विभीषिका आधारित फोटो प्रदर्शनी.
➡लखनऊ- CBI अधिकारी बनकर पीजीआई के डॉक्टर से ठगी, डिजिटल अरेस्ट कर 2.81 करोड रुपए ठगे, मनी लांड्रिंग केस में नाम आने का दिया झांसा, 6 दिन के भीतर साथ खातों में ट्रांसफर कराई रकम, पीजीआई के डॉक्टर रुचिका टंडन के साथ हुई ठगी, ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने कराई FIR, साइबर क्राइम पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी.
➡लखनऊ- राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का आयोजन आज , जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह होंगे शामिल, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया परिकल्प भवन में आयोजन, सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग तेलीबाग में आयोजन.
➡लखनऊ- नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा का आज का कार्यक्रम , 14 एवं 15 अगस्त को आजमगढ़ में रहेंगे मंत्री ए.के. शर्मा, आजमगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे प्रतिभाग ए.के. शर्मा
➡लखनऊ – पशु क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, तीन युवकों ने स्ट्रीट डॉग की पीट पीटकर ली जान, पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल, आशियाना थानाक्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो
➡लखनऊ- पानी की टंकी पर चढ़े युवक को उतारा गया नीचे, मोहम्मद आलम नामक युवक पानी की टंकी पर चढ़ा था, रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद उतारा गया नीचे, अग्निशमन और पुलिस की मदद से उतारा गया नीचे, टंकी पर चढ़े युवक से पुलिस कर रही पूछताछ, MIS चौकी के अंतर्गत थाना तालकटोरा की घटना
➡लखनऊ- लखनऊ यूनिवर्सिटी के सामने पेड़ से गिरा अजगर, अचानक अजगर सांप पेड़ से गिरने से मचा हड़कम्प, अजगर सांप को पेड़ पर करंट लगने की आशंका, बिजली के खंभे से करंट लगने की जताई जा रही आशंका. अजगर सांप को देखकर राहगीरों ने दी वन विभाग को सूचना
➡लखनऊ- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का अयोध्या दौरा आज, दोपहर 2 बजे आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विवि पहुंचेंगे, आयोजित गोष्ठी को संबोधित करेंगे भूपेंद्र चौधरी, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आयोजित गोष्ठी
➡लखनऊ- स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंगी नज़र आ रही राजधानी, दुल्हन की तरह कई इमारतें को तिरंगे से सजाया गया, ऐतिहासिक ऐशबाग ईदगाह को भी सजाया गया, तिरंगे रंग की लाइट लगाकर ईदगाह को सजाया गया, ईदगाह कमेटी ने जारी की ईदगाह की खूबसूरत तस्वीर
➡लखनऊ- विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में होंगे शामिल , सुबह 9.45 बजे कार्यक्रम का होगा आयोजन, सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा स्थल जीपीओ पार्क में कार्यक्रम
➡चंदौली- आरपीएफ ने डीडीयू जंक्शन पर चलाया चेकिंग अभियान, स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था हुई चाक चौबंद, स्टेशन परिसर और संदिग्ध लोगों की जांच पड़ताल की, यात्रियों को सतर्क और अनजान लोगों से दूर रहने की अपील,.. स्टेशन पर जांच के दौरान आरपीएफ को नहीं मिली गड़बडी, डीडीयू जंक्शन के स्टेशन और परिसर में चला चेकिंग अभियान
➡बुलंदशहर – खुर्जा नगर पुलिस की गौकश बदमाशो से मुठभेड़, चैकिंग के दौरान बदमाशो ने पुलिस पर की फायरिंग , जवाबी फायरिंग में आरोपी सुलेमान के पैर में लगी गोली, घायल बदमाश सुलेमान को अस्पताल में कराया भर्ती, दूसरे बदमाश चांद ने पुलिस को किया आत्मसमर्पण, कब्जे से तमंचा 315, कारतूस, कार व चाकू बरामद, कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के समसपुर की घटना
➡मेरठ – नये कांवड़मार्ग प्रोजेक्ट में पेड़ों की अवैध कटान का मामला, मुख्य सचिव के निरीक्षण के बावजूद अफसरों पर एक्शन नहीं, एनजीटी ने जांच के लिए बनायी चार सदस्यीय संयुक्त समिति, मुख्य सचिव का प्रतिनिधि और मेरठ डीएम सदस्य होंगे, भारतीय वन सर्वेक्षण निदेशक, पर्यावरण मंत्रालय वैज्ञानिक होंगे, तय सीमा के बाहर धड़ल्ले से काटे गये सागौन के कीमती पेड़, प्रोजेक्ट की आड़ में ठेकेदार, अफसरों ने करोड़ों रूपए कमाये
➡प्रयागराज- परिषदीय विद्यालयों में तबादला,समायोजन का मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी मामले की सुनवाई, हाईकोर्ट ने शिक्षकों के तबादले पर रोक लगा रखी है, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने हलफनामा दाखिल बताया था, समायोजन,स्थानांतरण का कार्य 11 सितंबर के बाद होगा, अध्यापकों के तबादले के पहले आपत्ति ली जाएगी, आपत्ति के निस्तारण के बाद ही तबादला किया जाएगा, नीरजा और 50 अन्य अध्यापकों ने दाखिल की है याचिका
➡रायबरेली- अपनी रायबरेली रमणीय रायबरेली अभियान जल्द शुरू, अभियान के तहत तैयारी शुरू कर दी गई, 90 वाट की कुल 55 एलइडी लाइट लगाई जाएंगी, संबंध में 4.5 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त हुई, शहर के कैनाल रोड मार्ग पर मार्ग प्रकाश व्यवस्था होगी
➡हापुड- हापुड बीजेपी विधायक की मेहनत रंग लाई, जिला न्यायालय के लिए शासन से बजट जारी, कुल 122.38 करोड रूपये का बजट जारी हुआ, आनंद विहार के एफ ब्लॉक में 25 एकड़ खरीदी जाएगी भूमि, कोर्ट के लिए बजट जारी होने पर अधिवक्ताओं में खुशी, हापुड़ सदर विधायक ने सीएम रखा था प्रस्ताव
➡हरदोई – भारी हंगामे के बीच पकड़ा गया चर्चित मनचला , मनचले को पकड़ने में पुलिस की फूल गईं सांसें, लोगों सहित पुलिस के साथ लड़कियां भी दौडीं, 1 किमी तक दौड़े हेड कांस्टेबल और होमगार्ड, गार्ड ऊदल राजपूत व दीवान संजय चौबे दौड़ा, रास्ता चलते लड़कियों को छेड़ता था मनचला, शाहाबाद के मौलागंज चौराहे का है मामला
➡पीलीभीत- बेसमेंट में कई संस्थानों का संचालन, स्थानीय लोगों की जिंदगी से खिलवाड़, डीएम ने सभी पर नकेल कसने को कहा, 10 संस्थान के मालिकों को नोटिस जारी, प्रशासन इन सभी पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा
➡हापुड – दबंग युवकों ने स्कूल के बाहर छात्र से लगवाए धार्मिक नारे, धार्मिक नारे न लगाने पर छात्र को दबंगों ने पीटा, छात्र ने युवकों पर धार्मिक नारे लगवाने का लगाया आरोप, धार्मिक नारे लगवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पीड़ित के परिजनों ने पुलिस से की शिकायत, जांच शुरू , नगर कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड का है मामला
➡बदायूं- कंटेनर से कुचलकर रोडवेज संविदा कर्मी की मौत, परिजनों ने एमएफ हाईवे पर शव रखकर लगाया जाम, मौके पर तैनात दो थानों की फोर्स, पीएसी, दो सीओ पहुंचे, मजिस्ट्रेट ने परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया, सदर कोतवाली क्षेत्र में पुरानी चुंगी पर हुआ सड़क हादसा
➡कुशीनगर- 25 हजार का वांछित गोतस्कर संग पुलिस मुठभेड़ , मुठभेड़ में गोतस्कर इसराफिल हुआ घायल, तमंचा कारतूस औऱ एक मोटरसाइकिल हुआ बरामद, बिहार के गांव नरहवा थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज का निवासी, तमकुहीराज थाना क्षेत्र के मुन्नी पट्टी नहर की है घटना.
➡बदायूं – संदिग्ध हालातों में युवक ने किया सुसाइड,. फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, मूसाझाग थाना क्षेत्र के उतरना गांव की घटना
➡कानपुर- गश खाकर गिरे दारोगा पंकज राठी की मौत, सिर में चोट लगने से हुई दरोगा की मौत, हैलेट अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, वनखंडेश्वर मंदिर में ड्यूटी के दौरान गिरे थे
➡दिल्ली- कोलकाता में मेडिकल छात्रा से रेप के बाद हत्या का मामला, सीबीआई ने रेप,हत्या के मामले में केस दर्ज कर लिया है , आज सीबीआई की टीम मौका ए वारदात पर जाएगी, डॉक्टरों और फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ जाएगी सीबीआई, सीबीआई ने दिल्ली हेडक्वाटर में केस दर्ज किया, आज दिल्ली से CBI ऑफिसर्स की टीम जाएगी कोलकाता, डॉक्टर्स,फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ कोलकाता
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट