लखनऊ
लखनऊ मे CM आवास के पास महिला के द्वारा खुद क़ो आग लगाने का मामला
पुलिस ने महिला क़ो आत्मदाह के लिए उकसाने वाले शख्श क़ो किया गिरफ्तार
पुलिस ने महिला के वकील सुनील कुमार क़ो किया गिरफ्तार
वकील सुनील कुमार के कहने पर खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई थी आग – लखनऊ पुलिस
सरकार की छवि धूमिल करने व पुलिस एवं सरकार के खिलाफ जनाक्रोश फैलाने के उद्देश्य से महिला क़ो आत्मदाह करने के लिए वकील ने उकसाया था – लखनऊ पुलिस
गौतम्पल्ली पुलिस ने महिला के वकील सुनील कुमार पर दर्ज की FIR
गौतम्पल्ली थाने के दरोगा बागेश कुमार की शिकायत पर BNS की धारा 108,49,226,131 और 61 के तहत गौतम्पल्ली थाने मे FIR
पुलिस क़ो महिला के मोबाइल से मिली 4 मुख्य वॉइस रिकॉर्डिंग
वकील सुनील कुमार ने कहा था CM आवास के पास आग लगाओगी तो पुलिस तुम्हारे आगे पीछे घूमेगी
उन्नाव के पुरवा थाने के पुलिसकर्मियों क़ो सबक सिखाने के लिए वकील ने लगवाई थी
आग – लखनऊ पुलिस
उन्नाव के पुरवा इलाके का रहने वाला हैं अधिवक्ता सुनील कुमार – लखनऊ पुलिस
मंगलवार सुबह CM आवास के पास उन्नाव की रहने वाली महिला ने खुद क़ो लगाई थी आग
अभी भी महिला गंभीर रूप से लखनऊ के मेडिकल कॉलेज मे हैं गंभीर रूप से भर्ती ।
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज ब्यूरो चीफ कानपुर
अशरफ जमाल रिपोर्ट