*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से बाहर, वजन उनकी कैटेगरी 50 kg से 100 ग्राम ज्यादा; फैसला सुनकर विनेश की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
*2* खेलमंत्री बोले-विनेश मामले में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ में विरोध जताया, लोकसभा में कहा- PM ने IOF अध्यक्ष पीटी ऊषा से एक्शन लेने को कहा
*3* विनेश मामले का IOC से कड़ा विरोध जताया, सरकार ने उनकी हरसंभव मदद की’, लोकसभा में खेल मंत्री
*4* खेल मंत्री ने लोकसभा में विनेश पर दिया बयान, कहा- जो होगा हम करेंगे
*5* बांग्लादेश संकट से देश की कपड़ा-इंडस्ट्री को मिलेंगे बड़े ऑर्डर, विदेशी खरीदारों से हर महीने 3500 करोड़ के ऑर्डर मिल सकते हैं
*6* चुनाव आयोग का कल जम्मू-कश्मीर दौरा, जल्द चुनाव होंगे, सुप्रीम कोर्ट की 30 सितंबर तक की डेडलाइन, 20 अगस्त तक अपडेट होगी वोटर लिस्ट
*7* साकार होगा विकसित भारत का सपना, क्रांति की रफ्तार में एक और नया आयाम, 2026 तक GDP की 20% डिजिटल इकॉनोमी
*8* उद्धव बोले- बांग्लादेश में जनता की अदालत का फैसला हुआ, मोदी-शाह को वहां जाना चाहिए; हिंदुओं की रक्षा केंद्र की जिम्मेदारी
*9* खाद्यान्नों में मिलावट का पता लगाने पतंजलि की नई रिसर्च, आचार्य बालकृष्ण बोले- लोग स्वयं खाद्य की गुणवत्ता का विश्लेषण करने में सक्षम होंगे
*10* सेंसेक्स 874 अंक चढ़कर 79,468 पर बंद, निफ्टी में भी 304 अंक की तेजी रही, ONGC का शेयर 7.45% चढ़ा
*11* ओलिंपिक में 2 मेडल जीतने वाली मनु भाकर भारत लौटीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर माता-पिता ने माथा चूमा, गले लगाया; कोच के साथ खुली गाड़ी में निकलीं
*12* दावा- शेख हसीना UAE-सऊदी जा सकती हैं, उनके बेटे ने कहा था- वे अभी भारत नहीं छोड़ेंगी; भारतीय दूतावास के 190 कर्मचारी बांग्लादेश से लौटे।