अगर आप भी एक जियो यूजर हैं तो रिलायंस जियो ने आपको निराश करने वाला फैसला लिया है।
दरअसल, 3 जूलाई के बाद से मोबाइल यूजर्स को रिचार्ज कराने के लिए एक बार नहीं बार-बार सोचना पड़ रहा है. ऐसे में जियो टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपने दो पॉपुलर प्रीपेड प्लान्स को बंद कर दिया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि ये दोनों ही प्लान्स काफी किफायती हैं. इन प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिडेट 5जी डेटा का लाभ मिलता था.
जियो ने जिस रिचार्ज प्लान को हटाया है उसमें 395 रुपये और 1559 रुपये वाला प्लान शामिल हैं. आपको बता दें कि ये दोनों ही रिचर्ज प्लान कंपनी के बेस्ट वैल्यू प्लान में शामिल थे. 395 रुपये वाले प्लान में रिपोर्ट 84 दिन तक डेटा मिलता था और 1559 रुपये वाले प्लान में 336 दिन तक डेटा मिलता था. दोनों ही प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा का लाभ मिलता था. यानी आप जितना चाहें उतना डेटा इस्तेमाल कर सकते थे.
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट