*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
05/08/2024*
*कोहराम, हाहाकार, त्राहिमाम जैसे शब्द फीके,विश्व में आज शेयर बाजारों के लिए बुरे सपने से भी डरावना दिन,अमेरिका में मंदी की आशंका से भारतीय शेयर बाजार भी धाराशाई,सेंसेक्स निफ्टी दोनों में बड़ी गिरावट, निवेशकों के ₹17 लाख करोड़ डूबे; जापान का बाजार 12.40% टूटा*
*1* बांग्लादेश में भीषण हिंसा-आगजनी के बीच PM शेख हसीना का इस्तीफा, थोड़ी देर में सेना की प्रेस कांफ्रेंस
*2* हिंसा के बीच बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने ढाका छोड़ा, हजारों प्रदर्शनकारी पीएम हाउस में घुसे
*3* बांग्लादेश में बिगड़े हालात, शेख हसीना के भारत में शरण की अटकलें; सेना संभाल सकती है कमान
*4* ‘मौत का कुआं बन गई हैं ये जगहें’: कोचिंग सेंटर हादसे पर SC की तीखी टिप्पणी; केंद्र-दिल्ली सरकार को नोटिस जारी
*5* केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक पोस्ट में बताया, उच्च रक्तचाप की समस्या को अक्सर हल्के में लिया जाता है और अमूमन इसपर तब तक किसी का ध्यान नहीं जाता है जब तक स्वास्थ्य पर गंभीर रूप से असर न होने लगे। लगातार बनी रहने वाली अनियंत्रित ब्लड प्रेशर की दिक्कत हार्ट अटैक जैसी जानलेवा स्थितियों का भी कारण बन सकती है।
*6* देश में कई प्रकार की क्रोनिक बीमारियों का खतरा बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। हृदय रोग, डायबिटीज हो या कैंसर, ये सभी असमय मृत्यु के जोखिमों को कई गुना तक बढ़ा देते हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि कम उम्र के लोग भी इन समस्याओं के शिकार हो रहे हैं
*7* ‘इनके एक नेता सोनीपत के खेत में गए, कैमरामैनों से पूछ रहे थे, शिवराज का राहुल गांधी पर तंज, शिवराज सिंह ने आज संसद में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा का जवाब देते हुए नाम लिए बिना राहुल गांधी को भी निशाने पर रखा
*8* फडणवीस के कहने पर परमबीर ने लगाए थे मुझ पर आरोप’, अनिल देशमुख का डिप्टी सीएम पर हमला
*9* CBI की गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका खारिज, दिल्ली HC ने जमानत के लिए निचली अदालत जाने को कहा
*10* देश का मानसून ट्रैकर: MP में बेतवा-नर्मदा उफनाईं, UP में 5 और राजस्थान में 4 की जान गई; 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
*11* जोधपुर में बारिश के बाद रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, रद्द की गईं कई ट्रेनें; कुछ का रुट बदला ।