कानपुर देहात,
संवाददाता_ राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
मैडम जी ! के संरक्षण में जनपद में खुलेआम फलते फूलते अवैध जगहों से संचालित सैकडो बैंक सेवा केंद, बैंक मैनेजरों को मिलती प्रतिमाह थोडी बहुत लार झार,
मैडम जी ! पर लगा प्रति माह प्रत्येक बैंक सेंटर्सो से पांच हजार रुपये वसूलने का भी आरोप,,,
अपने आवंटित गांव से केंद का संचालन न किये जाने पर और बडौदा यूपी बैंक एफआई अधिकारी श्रीमती शालिनी तिवारी कानपुर देहात क्षेत्रिय कार्यालय द्वारा सेंटर संचालन के एवज में प्रति माह पांच हजार रुपये लेकर के मामले में शिकायत कर्ता राहुल बाघपुर निवासी द्वारा आईजीआरएस में आरोप लगातेहुये दर्ज कराई गई थी शिकायत
आईजीआरएस में दर्ज शिकायत में शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया था कि एफआई अधिकारी कानपुर देहात गलत जगहों /गैर आवंटित लोकैशनों व मानक दूरियों के विपरीत सेंटरों के संचालन में कार्यवाही न करने के एवज में प्रति माह पांच हजार रुपये बैंक शाखाओ के माध्यम से वसूल करवाती हैं जिसके पश्चात कोई कार्यवाही नही होती हैं,
जिले में संचालित सैकडो सेंटरों से बैंक मैनेजरों के माध्यम से वसूली वाला मोटा कमीशन
ऐसा ही एक मामला
शोभन बैरी कानपुर देहात शाखा से जुडा सेंटर बैंक के ठीक सामने दूसरी पट्टी में अमित नामक के नाम पर अलाटमेंट बैंक लाईसेंस गलत ढंग से गैर आवंटित गांव में एफआई अधिकारी शालिनी तिवारी के संरक्षण में खुलेआम संचालित है,
जिसकी जांच सीओ अपराध रसूलाबाद देवेंद कुमार को सौपी गई जिसमें उन्हेंने जांच की और अन्य विंदुओं की गहनता से जांच होने की बात कही है,
पूरा मामला बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा बैरी ( शोभन) तहसील मैथा जनपद कानपुर देहात,