ट्रक में जीरा की आड़ में लाई जा रही थी शराब, 700 गत्ते पकड़े…18 लाख है कीमत, जांच जारी।
बाराजोड़ टोल प्लाजा पर तस्करी कर लाई जा रही 700 गत्ता शराब पुलिस ने पकड़ ली है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि शराब की कीमत 18 लाख रुपये है।
बताया गया कि सचल दल भोगनीपुर इकाई और शिविका सिंह संयुक्त आयुक्त राज्य कर, रंजीत रमण, सहायक आयुक्त ने बाराजोड़ टोल पर गुरुवार को रात 12:10 बजे ट्रक (वाहन संख्या UK 06CA 8527) को जांच के लिए रोका। वाहन चालक ने अपना नाम मुकेश बताया।
चालक ने बताया कि माल लकी फेट कैरियर्स, कपूरथला रोड, जालंधर पंजाब की बिल्टी संख्या 196070 पर 21 जुलाई को सप्लायर फर्म कबीरा इंटरप्राइजेज लारेंस रोड रोड जालंधर पंजाब की टैक्स इनवाइस और ई-वे बिल पर लाया जा रहा था। बाद में ट्रक का भौतिक सत्यापन किया गया।
अलग-अलग ब्रांड के 700 गत्ते मिले
इस दौरान चालक गायब हो गया और माल का स्वामी भी नहीं आया। सत्यापन के दौरान जीरा के 645 बॉक्स (प्रति बॉक्स 24 बोतल 200 एमएल) मिले। साथ ही अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्रांड के 700 गत्ते मिले। चालक के पास से जीरे का बिल था पर शराब का कोई बिल उसने नहीं दिया।
*सुमित सिंह की रिपोर्ट*