25 जुलाई 2024 के मुख्य सामाचार*
🔸BSF-CISF में अग्निवीरों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण, गृह मंत्रालय ने दी फैसले को मंजूरी
🔸अमेरिका की अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी- मणिपुर, जम्मू-कश्मीर न जाएं
🔸लॉरेंस बिश्नोई ने मुझे, मेरे परिवार को मारने के लिए घर पर फायरिंग की: सलमान खान ने मुंबई पुलिस से कहा
🔸पूजा खेडकर के फायदे के लिए माता-पिता का फर्जी तलाक? सबूतों ने खोली पोल
🔸आतंकियों के लिए केंद्र सरकार का साफ संदेश, जाओगे जेल या जहन्नुम
🔸AK-47 से फायरिंग कर रहे गैंगस्टर को पीठ में कैसे मारी 6 गोली… आनंदपाल की मौत पर उठे थे ये सवाल
🔸कार्गो शिप में लगी आग बुझाने का काम जारी:हेलिकॉप्टर से केमिकल पाउडर गिराकर आग बुझाने की कोशिश, छह दिन से ऑपरेशन चल रहा
🔸धार भोजशाला पर हिंदू-मुस्लिम के बाद जैन समाज का दावा:कहा-ये हमारा गुरुकुल, सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई; राजा भोज और जैन कवि का किस्सा बताया
🔸नेपाल में टेस्ट उड़ान भरते ही विमान बना आग का गोला, मारे गए 18 लोगों में बच्चा भी शामिल
🔸सौ से अधिक फार्मा इकाइयों के कफ सीरप गुणवत्ता परीक्षण में फेल हुए: सरकारी रिपोर्ट
🔸जम्मू-कश्मीर: प्रशासन ने सुरक्षा ख़तरा बताते हुए चार सरकारी कर्मचारी बिना जांच के बर्ख़ास्त किया
🔸Benjamin Netanyahu: अमेरिकी संसद में हमास पर जमकर बरसे नेतन्याहू, फलस्तीन समर्थकों ने की नारेबाजी
🔸भारत और ब्रिटेन ने TSI शुरू करने का किया एलान, कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति; टेक्नोलॉजी के छात्रों को भी मिलेगा फायदा
🔸 *चीन-पाकिस्तान को भारत देगा मुंहतोड़ जवाब, DRDO ने किया इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण*
🔸Jharkhand Cabinet: झारखंड कैबिनेट की बैठक में 30 प्रस्तावों पर मुहर, मंत्री समेत अधिकारियों को मिलेगा मोबाइल
🔸Defamation Case: राहुल गांधी 26 जुलाई को सुल्तानपुर कोर्ट में होंगे पेश, अमित शाह के खिलाफ की थी विवादित टिप्पणी
🔸पन्नू की धमकी के बाद भारतीय मूल के कनाडाई MP का करारा जबाव,कहा- ‘हमारी जमीन को प्रदुषित कर रहे हैं
🔹भारतीय शूटिंग लीजेंड Abhinav Bindra को मिला ओलंपिक ऑर्डर अवार्ड, PM Narendra Modi ने दी बधाई।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट