*🪷सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें🪷*
*23- जुलाई – मंगलवार*
*आम- बजट सुबह 11 बजे*
*1* वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी देश का आम बजट, मिडिल क्लास को राहत संभव
*2* क्या नए टैक्स रिजीम में बदलाव करेंगी निर्मला सीतारमण, बजट में नौकरीपेशा लोगों के लिए हो सकते हैं बड़े एलान
*3* आज पेश होगा मोदी 3.0 का पहला बजट, आयकर स्लैब, राजकोषीय अनुशासन पर रहेगा फोकस
*4* सीतारमण का लगातार सातवां बजट आज, भास्कर पोल में 86% यूजर्स बोले- टैक्स में राहत मिले; 82% ने कहा- पेट्रोल-डीजल पर GST लगे, ताकि सस्ते हों
*5* ‘पिछड़े इलाकों के लिए पैकेज दे सरकार’, बजट पर खड़गे बोले- किसान, गरीब और दलित का रखा जाए ख्याल
*6* म्यूचुअल फंड्स में 3 वर्ष में SIP निवेश हुआ डबल, वित्त वर्ष 2023-24 में 2 लाख करोड़ रुपये आया इंवेस्टमेंट
*7* नेवी का युद्धपोत INS ब्रह्मपुत्र एक तरफ झुका, आग की चपेट में आने से हुआ क्षतिग्रस्त; नाविक भी लापता<<+D®2>>
*8* संसद सत्र को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया की अहम बैठक आज, केंद्र सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति
*9* किसान आंदोलन 2.0 की आहट: संयुक्त किसान मोर्चा का दिल्ली कूच का एलान, 15 अगस्त को करेंगे ट्रैक्टर रैली
*10* शरद पवार पर अमित शाह की टिप्पणी से अजित गुट के नेता नाराज, लेकिन भतीजे ने साधी चुप्पी, अजित गुट के नेताओं और विधायकों का मानना है कि शरद पवार देश के वरिष्ठ नेता हैं,उन पर इस तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं है आगे जाकर बीजेपी को शरद पवार पर ऐसी टिप्पणी करने से बचना चाहिए
*11* सूरज रेवन्ना को यौन शोषण मामले में सशर्त जमानत मिली, केस की जांच में सहयोग करने और राज्य छोड़कर नहीं जाने का निर्देश
*12* राजस्थान-अशोक गहलोत फ्री स्मार्टफोन योजना स्थगित, नहीं मिलेगी फ्री में बिजली
*13* भारत से वार्ता और कूटनीति के जरिये सीमा मुद्दा हल करेगा नेपाल’, ओली बोले- सरकार दृढ़ और प्रतिबद्ध है<<+D®2>>
*14* MP-राजस्थान समेत 9 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मुंबई में 24 घंटे में 200 मिमी बारिश, NDRF तैनात; द्वारका में 3 लोग बचाए।
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट