*कानपुर
पनकी पुलिस ने दो नामी आरोपियों को भेजा जेल.. गंभीर रूप से घायल युवक की पत्नी की तहरीर पर दर्ज किया मामला,
*बीती रात पतरसा रेलवे लाइन पर ट्रेन की बोगी से डीजल पेट्रोल की चोरी करने वाले दो तेल माफियाओं के बीच हुई गैंगवार चली गोलियां, रात के अंधेरे में ट्रेन से लाखों रुपए की तेल चोरी बन रही जान की दुश्मन शासन प्रशासन अनजान*
क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक गोली चलने की सूचना पर पनकी पुलिस के सक्रिय होने से दोनों गैंग के लोग हुए पुलिस हिरासत में मौके से ट्रेन से तेल चोरी का सरगना सुधीर तिवारी (धीरू) फरार वही गम्भीर रूप से घायल देशराज उर्फ ( टेसू ) को उर्सला हॉस्पिटल में किया गया भर्ती
*बीते कई महीनों से थाना पनकी के गोपालपुर चौकी क्षेत्र के भीमसेन आरपीएफ क्षेत्र के पतरसा रेलवे लाइन में ट्रेन की बोगियों से अवैध तेल चोरी का दोनों गिरोह कर रहे थे काम,*
*सूत्र-* ट्रेन से तेल चोरी के काम को लेकर दोनों गिरोह के सरगना पतरसा निवासी रूपन वर्मा व पनका निवासी तेल व सरिया माफिया सुधीर तिवारी ( धीरू ) में हुआ झगड़ा, जिसकी वजह से *सुधीर तिवारी* ने चलाई गोलियां वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने गोली चलाने वाले गैंग के एक युवक को पड़कर जमकर की मार पीट, जबकि घायल युवक देशराज उर्फ टेसू पर कई आपराधिक मामले दर्ज है व कई मामलों में हैं वांछित ।
*विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक ट्रेन से तेल चोरी में वर्चस्व को लेकर दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग आपस में झगड़ने लगे और शुरू कर दी फायरिंग, ट्रेन की बोगियों से तेल चोरी के मामले में हुई गोलीबारी व मारपीट में जिम्मेदार लोगों ने साधी चुप्पी*
पूर्व में भी सुधीर तिवारी (धीरू ) पर टैंकरों से डीजल पेट्रोल चोरी व सरिया चोरी के भी लग चुके हैं कई आरोप वहीं बीते दिनों पहले पनकी पुलिस ने भेजा था ऐसे ही मामले में तेल माफिया सुधीर तिवारी (धीरू ) को जेल,
*जेल से छूटते ही फिर से शुरू किया अवैध कार्यों का सिलसिला जारी,*
थाना पनकी क्षेत्र के गोपालपुर चौकी अंतर्गत पतरसा गांव का मामला,
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट