कानपुर ब्रेकिंग
कल्याणपुर में शराब ठेकों की आड़ मे है अवैध कैंटीनो का है बोल बाला, आबकारी विभाग है मौन
कैंटीन की आड़ में चला रहे हैं क्षेत्रीय दबंग व्यापार
क्षेत्रीय पुलिस के संरक्षण में चल रही हैं अवैध कैंटीनें
आबकारी विभाग के अनुसार 10:00 के बाद नहीं बिकनी चाहिए शराब,पर इन अवैध कैंटिनो की आड़ में 12:00 तक पिलाई जाती है लोगों को ब्लैक रेट में शराब
कैंटीन के अंदर एक न एक लोग रात भर रुकते हैं, जो की रात भर शराब बेचने का कार्य ब्लैक में करते हैं
अगर गलती से इन कैंटिनो में किसी का मोबाइल, पर्स या पैसे गिर जाते हैं, तो हो जाती है शराबियों के साथ टप्पे बाजी और मारपीट
अपनी गिरी हुई सामग्री मांगने पर दिखाते हैं कैंटीन संचालक शराबियों से दबंगई, क्षेत्री पुलिस की देतें हैं धमकी
कैंटीन संचालक के एक फोन पर तत्काल पहुंचती है क्षेत्रीय पुलिस, शराबियों पर हो जाती है गलत कार्रवाई
कैंटीन संचालकों का ऐसा दावा है,कि महीने में देते हैं चौकी और थाने में चढ़ावा, हमारा कौन क्या बिगाड़ पाएगा
इंदिरा नगर रोड स्थित इंग्लिश शराब के ठेके में बनी अवैध कैंटीन में पिलाई जाती है 12:00 तक ब्लैक रेट में शराब
कैंटीन संचालक लल्ला बताता है अपने को इंदिरा नगर चौकी की पुलिस का खास
ठेके के आसपास के रोड पर लगाने वाले गरीब दुकानदारों को पानी, गिलास, और खाने की सामग्री बेचने के लिए कैंटीन संचालक धमका कर करता है मना,क्षेत्रीय पुलिस का दिखाता है रौब
सूत्रों के अनुसार चौकी इंचार्ज इंदिरा नगर का है कैंटीन संचालक के ऊपर संरक्षण
अगर ब्लैक रेट में शराब खरीदने को लेकर कोई भी व्यक्ति विरोध करता है, पुलिस की धमकी देकर मुकदमा लिखाने की दी जाती है शराबियों को धमकी,
पुलिस की आड़ में शराबियों के साथ की जाती है टप्पे बाजी और लूट मार
इन अवैध कैंटिनो में देर रात तक पिलाई जाती है शराब जिससे किसी बड़ी घटना या विवाद होने की रहती है आशंका
कल्याणपुर थाना प्रभारी निरीक्षक के अभी चार्ज लिए कुछ ही दिन हो पाए पर क्या इन अवैध कैंटिनो पर कर पाएंगे वह कोई कड़ी कार्यवाही, या चलता रहेगा ऐसे ही रवैया
जहां एक तरफ आबकारी विभाग के अपने नियम कानून हैं, वहीं दूसरी तरफ क्षेत्रीय पुलिस आबकारी के सारे कानूनों की धज्जियां उड़ावाती दिखाई दे रही है।
आए दिन होते हैं कैंटीन में शराबियों के झगड़े, ठेकों में लगे है खाना पूर्ति के लिए सीसीटीवी कैमरे
आए दिन झगड़े होने के बाद भी नहीं मिलते हैं सीसीटीवी फुटेज इन सीसीटीवी कैमरों में
अब देखना यह होगा कि संबंधित अधिकारीगण इस मामले को किस प्रकार से संज्ञान में लेते हैं और शराब ठेकों में बनी अवैध कैंटिनो के ऊपर क्या कार्रवाई करवाते हैं।
सवंददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट