कानपुर के केस्को विभाग का गड़बड़झाला*.
*कानपुर के कल्याणपुर में केस्को विद्युत उपखंड पर दलालों का बोलबाला से निम्नवर्ग के लोगो पर है आतंक।*
*पीड़ित उपभोक्ता का आरोप दलालों के माध्यम से जेब पूर्ति होने से जेई साहब के कान में नहीं गूंजती निम्न वर्ग के जनता की आवाज।*
*बिना सुविधा शुल्क के नहीं दिया जाता है नया मीटर कनेक्शन*
पीड़ित के द्वारा बताया गया की कल्याणपुर कला में अशोक नगर मोहल्ला में मैं रहती हूं मेरा नाम सरोज नाम है।
*सरोज नाम की महिला ने विद्युत संयोजन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था*
सुविधा शुल्क न देने के कारण *केस्को के अभियंता हिमांशु यादव व उनके दलाल अमरनाथ को सुविधा शुल्क नहीं मिला तो सरोज देवी की फाइल को निरस्त कर दिया*
…… वही पैसा मिलने पर कल्याणपुर कला अशोकनगर में बड़े बकाया पर दूसरे व्यक्ति को कनेक्शन दिया ।।
इस *विषय की जानकारी जब अधिशासी अभियंता श्याम लाल जी को हुई तो उन्होंने सख्त रुख अपनाया तो अभियंता हिमांशु यादव दलाल अमरनाथ को बहुत खराब लगा*
अपने *रशुख के चलते केस्को अभियंता हिमांशु यादव के संबंध एक पार्टी के विधायक से हैं जेई ने साजिश के तहत अधिशासी अभियंता श्याम लाल जी का स्थानांतरण करवा दिया*
अमरनाथ नाम के दलाल का कैहना है कि जो हमसे टकराएगा उसका ट्रांसफर तुरंत हो जायेगा।।
अभियंता हिमांशु यादव के रूम में अमरनाथ खुले आम जेई के कार्यालय में बैठता है इतना ही नहीं अपने आपको केस्को कर्मी बता कर अवैध वसूली करता है।
*उक्त सब स्टेशन में दलाली के
चलते केस्को राजस्व विभाग को नुकसान हो रहा है परंतु जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं…*?*
*केस्को के सब स्टेशन पर दलालों के बोलबाला से आमजनता का परेशान होना तो लाजमी है ही*…
कल्याणपुर कला अशोकनगर में मकान नंबर 43 बकाया पर कनेक्शन देना कल्याणपुर सब स्टेशन में चर्चा का विषय बना हुआ है ….
अब देखना यह है की क्या कार्यवाही के नाम पर केस्को के उच्च अधिकारियों द्वारा की जाती है लीपापोती….
सवंददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
देखने यह है कि खबर चलने के बाद जेई व दलालों के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है या नहीं