*ई-केवाईसी अपडेट न होने से सात लाख पात्रों के मुफ्त राशन पर संकट*
*पौने आठ लाख कार्डधारकों में सिर्फ 90 हजार ने ही अपडेट कराया है ई-केवाईसी*
कानपुर। जिले के सात लाख से अधिक पात्रों को इस माह मिलने वाले मुफ्त राशन पर संकट मंडराने लगा है। शासन के ■ निर्देशानुसार जिन लोगों ने 30 जून तक कार्ड पर दर्ज सभी सदस्यों का ई-केवाईसी नहीं कराया है, उन्हें जुलाई से राशन नहीं । दिया जाएगा।
स्थिति यह है कि एक माह में जिले में सिर्फ 90 हजार पात्रों ने ही ई-केवाईसी अपडेट कराया है। जबकि राशन कार्डधारक करीब पौने आठ लाख हैं। कार्ड में लिखे यूनिट में जिनका ई-केवाईसी अपडेट होगा, उसी के हिस्से का राशन दिया जाएगा।
बायोमीट्रिक ई-केवाईसी कराने के पीछे शासन की मंशा है कि कार्ड पर दर्ज मृतकों और अपात्रों का नाम काटा जा. सके। इसके बाद नए कार्ड बन सकेंगे। 30 जून तक राशन कार्ड के सभी लाभार्थियों को ई- केवाईसी कराना अनिवार्य किया गया है। जिले में करीब 7.80 लाख पात्र हैं। जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि सभी राशनकार्ड उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी अपडेट कराना जरूरी है। जिस भी व्यक्ति का ई-केवाईसी अपडेट नहीं होगा उन्हें राशन नहीं दिया जाएगा।
सवंददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट