आज ‘आरोग्यम” के तृतीय दिवस 5 जुलाई 2024 रोटरी क्लब न्यू कानपुर के द्वारा ज्ञान भारती बालिका इंटर कॉलेज में 176 बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीतू शर्मा जी एवं विद्यालय प्रशासन का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
जिसमें अध्यक्षा रो. संगीता गुप्ता सचिव रो. शिखा गुप्ता, कोषाध्यक्ष रो.स्वेत गुप्ता, रो. प्रमोद गुप्ता, रो. प्रशांत गुप्ता, रो. ललित गुप्ता,रो. प्रदीप् गुप्ता,रो. पंकज गुप्ता, रो. राकेश अहूजा, रो.कीर्ति गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरो कानपुर
असरफ जमाल की रिपोर्ट