सेंट्रल स्टेशन पर जल्द खुलेगा आपातकालीन चिकित्सा कक्ष; रेल यात्रियों को मिलेगा त्वरित इलाज
अक्सर ट्रेनों में इलाज नहीं मिलने के अभाव में यात्री दम तोड़ देते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आपातकालीन चिकित्सा कक्ष की स्थापना की जाएगी। अगले माह से खुलने वाले इस कक्ष में 24 घंटे डॉक्टर जरूरी स्टाफ के साथ मौजूद रहेंगे।
उत्तर मध्य जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि मंडल रेल प्रबन्धक हिमांशु बडोनी के नेतृत्व में प्रयागराज मंडल ने यात्रियों को आपातकालीन उपचार प्रदान करने के लिए कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर आपातकालीन चिकित्सा कक्ष स्थापित करने का अनुबंध किया है।
सुमित सिंह की रिपोर्ट