सीएम का फर्जी प्रोटोकॉल अफसर धरा गया, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे थे 29 लाख, जांच जारी
चकेरी पुलिस ने मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल अफसर बनकर ठगी करने वाले फर्जी अफसर को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपना रसूख दिखाने के लिए अक्सर उत्तर प्रदेश सरकार लिखी हूटर वाली गाड़ी से आता जाता था।
चकेरी पुलिस ने मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल अफसर बता रौब गांठने और सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में नौकरी दिलाने के नाम पर 13 लोगों से करीब 29 लाख रुपये हड़पने की बात सामने आई है। पुलिस का मानना है कि अभी कई और मामले सामने आ सकते हैं।
घर से कई विभागों की मोहरें व दस्तावेज बरामद
हालांकि जब ज्वाइनिंग नहीं हुई और ठगी का एहसास हुआ, तो पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की। चौकी प्रभारी अंकित खटाना ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पता चला कि वह आरोपी मूल रूप से बांदा के अतर्रा का रहने वाला है और यहां किराए पर रहता था। पुलिस ने उसके घर से कई विभागों की मोहरें व दस्तावेज बरामद किए। चौकी प्रभारी ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है। फिलहाल जांच जारी है और उसके साथियों का पता लगाया जा रहा है।
कुछ पीड़ितों की तहरीर मिली है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। –
दिलीप कुमार, एसीपी चकेरी