*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* संसद सत्र कल से, 10 दिन में 8 बैठकें होंगी, 10 साल बाद नेता विपक्ष होगा; NEET केस में सरकार को कांग्रेस घेरेगी,26 जून को नया लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा
*2* संसद सत्र कल से, सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं, स्पीकर का चुनाव, सरकार बहुमत साबित करेगी, PM का भाषण; 10 दिनों में सत्ता पक्ष विपक्ष में की मुद्दों पर बहस भी होगा
*3* उड़ी में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़, सेना को मिली कामयाबी; एक आतंकी ढेर
*4* पेट्रोल-डीजल GST के दायरे में आए तो ₹20 घटेंगे दाम, पेट्रोल-डीजल ₹75/लीटर में मिलेंगे; अभी हर लीटर पर 35 रुपए तक कमा रही सरकारें
*5* बाढ़-बारिश से नहीं होगा नुकसान, सरकार बना रही प्लान, गृह मंत्री अमित शाह ने की हाई-लेवल मीटिंग
*6* ‘शिक्षा व्यवस्था अब माफिया के हवाले’, नीट मामले में सरकार पर बरसीं प्रियंका गांधी; PM पर भी किया कटाक्ष
*7* प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि स्थिति यह हो गई है कि भाजपा सरकार एक परीक्षा भी निष्पक्ष तरीके से नहीं करा पा रही है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य के लिए सबसे बड़ी बाधा बन गई है। देश के सक्षम युवा भाजपा के भ्रष्टाचार से लड़ने में अपना कीमती समय और ऊर्जा बर्बाद कर रहे हैं और असहाय मोदी जी सिर्फ मूकदर्शक बने हुए हैं
*8* जेपी नड्डा ने अर्पित की पुष्पांजलि, कहा- श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मृत्यु पर आज भी प्रश्नचिह्न, नेहरू ने जांच से कर दिया था मना
*9* ISRO के रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल की तीसरी सफल लैंडिंग, तेज हवाओं के बीच 4.5 KM की ऊंचाई से पुष्पक रिलीज किया, रनवे पर ऑटोमेटिक लैंडिंग
*10* यूजीसी-नेट के बाद नीट पीजी परीक्षा भी स्थगित, स्वास्थ्य मंत्रालय बोला- जल्द होगा नई तारीखों का एलान
*11* विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की
*12* प्रज्ज्वल रेवन्ना के भाई सूरज गिरफ्तार; पार्टी कार्यकर्ता के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप
*13* बिहार में अब तीसरा पुल हादसा, पूर्वी चंपारण में निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरा
*14* अपनों ने दिया धोखा, इसलिए हारे चुनाव; योगी के मंत्री ने की ऐक्शन की मांग
*15* इंदौर में BJP नेता की गोली मार कर हत्या, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के करीबी थे मोनू कल्याणे
*16* MP समेत 11 राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, मानसून 3 जुलाई तक दिल्ली-पंजाब को कवर करेगा; UP-हरियाणा में हीटवेव की चेतावनी
*17* टी 20-अफगानिस्तान ने T20 वर्ल्डकप में किया बड़ा उलटफेर, 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट