*`सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें`*
*`13-जून – गुरुवार`*
कुवैत में आग से 40 भारतीयों की मौत; राहुल बोले- वायनाड छोड़ूं या रायबरेली, धर्मसंकट; भारत टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में*
*1* PM ने किया मुआवजे का एलान, आज कुवैत जाएंगे विदेश राज्य मंत्री; भीषण हादसे में अब तक 40 भारतीयों की मौत
*2* G 7: प्रधानमंत्री मोदी आज इटली रवाना होंगे, तीसरे कार्यकाल का पहला विदेशी दौरा
*3* J&K : डोडा पुलिस ने चार आतंकवादियों के स्केच जारी किये, जानकारी देने वाले को पांच लाख का नकद इनाम; तलाश तेज
*4* जम्मू-कश्मीर के डोडा में फिर आतंकी हमला, 3 दिन में 4 बार आमने-सामने सेना और दहशतगर्द
*5* फिर से अरुणाचल की कमान संभालेंगे पेमा खांडू, चुना गया विधायक दल का नेता; आज लेंगे शपथ
*6* ओडिशा में भाजपा की पहली सरकार,15वें CM बने मोहन माझी, केवी सिंहदेव, प्रभाती परिदा डिप्टी CM बने; 13 मंत्रियों ने भी शपथ ली
*7* NEET रिजल्ट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, एग्जाम रिजल्ट की SIT से जांच कराने और परीक्षा रद्द कराने की मांग
*8* जगन्नाथपुरी मंदिर के सभी चार द्वार आज खुलेंगे, नई भाजपा सरकार ने पहली कैबिनेट मीटिंग में लिया फैसला
*9* कांग्रेस की रणनीति के मुताबिक प्रियंका गांधी को अब दक्षिण भारत के लिए मजबूत पिलर के तौर पर तैयार किया जा रहा है। इसी तैयारी में प्रियंका गांधी को अब राहुल गांधी के बाद वायनाड सीट से चुनाव लड़ाने की पूरी तैयारी है। इस तैयारी का इशारा राहुल गांधी ने रायबरेली में आयोजित आभार कार्यक्रम के दौरान कर दिया है।
*10* वसुंधरा राजे बेहतरीन लीडर, चुरु से कांग्रेस सांसद राहुल कस्वां ने पूर्व सीएम की जमकर जारीफ की
*11* राज ठाकरे ने बढ़ाई भाजपा की टेंशन, असेंबली चुनाव में मांगी 20 सीटें; भतीजे आदित्य और मुंबई की सीटों पर भी नजर
*12* महाराष्ट्र की राजनीति में शरद पवार के बयान से आएगा भूचाल? बोले, ‘मुझे पांच-छह महीने दीजिए…’ मुझे यह सरकार बदलनी है
*13* युपी-संघ से दूरी भाजपा को पड़ी भारी… कई उम्मीदवारों से असहमत था आरएसएस; BJP ने किसी फैसले में नहीं ली सलाह
*14* भक्तजनों को ‘भगवान’ के दर्शन की नहीं होगी अब टेंशन, चारधाम में खत्म हुआ सीमित ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन
*15* शेयर मार्केट: ’14 साल से बन रहा बुलबुला, 2025 में आ सकती है 2008 से भी बड़ी गिरावट’, अर्थशास्त्री को आशंका
*16* अमेरिका के एक चर्चित अर्थशास्त्री ने वैश्विक शेयर बाजार में एक बड़ी गिरावट की आशंका जताई है। रिपोर्ट के अनुसार संभवतः यह गिरावट 2008 के वित्तीय संकट से भी बदतर होगा। हैरी डेंट जो एक सबसे अधिक बिकने वाले लेखक और अर्थशास्त्री हैं, ने यह आशंका जारी की है। दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं का अध्ययन करने के लिए हैरी डेंट एक अनूठी विधि का उपयोग करते हैं
*17* खुदरा मुद्रास्फीति मई में सालाना आधार पर घटकर 12 महीने के निचले स्तर 4.75 प्रतिशत पर पहुंच गई। यह पिछले महीने यानी अप्रैल में 11 महीने के निचले स्तर 4.83 प्रतिशत थी। मई महीने में खाने-पीने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई
*18* भारत टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में पहुंचा, 18.2 ओवर में चेज किया 111 रन का टारगेट, अमेरिका के खिलाफ सूर्या की फिफ्टी, अर्शदीप को 4 विकेट।
सवांददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट