*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*09- जून- रविवार*
मोदी की शपथ आज, 40 मंत्री बन सकते हैं; ममता बोलीं- इंतजार करें, I.N.D.I.A. की सरकार होगी; भारत – पाक आज न्यूयॉर्क में टी-20*
*1* मोदी आज शाम 7:15 बजे शपथ लेंगे, सुबह राजघाट और अटल समाधि जाएंगे; 62 साल पुराने पंडित नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे
*2* भास्कर एक्सप्लेनर- मोदी के 70 मंत्रियों में 15 गैर-भाजपाई होंगे, पहले कार्यकाल में 5 और दूसरे में सिर्फ 2 थे; इस बार ऐसी होगी मोदी 3.0 कैबिनेट
*3* सोनिया गांधी कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष चुनी गईं, राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाए जाने की मांग
*4* सोनिया गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री जिन्होंने अपनी पार्टी और उसके सहयोगियों को दरकिनार करके केवल अपने नाम पर जनादेश मांगा था, उन्हें राजनीतिक और नैतिक हार का सामना करना पड़ा है
*5* कांग्रेस ने एक बार फिर अपनी दृढ़ता का परिचय दिया है। यह एक शक्तिशाली और दुर्भावनापूर्ण मशीनरी के खिलाफ थी। कई लोगों ने हमें खारिज कर दिया, लेकिन मल्लिकार्जुन खरगे के दृढ़ नेतृत्व में हम डटे रहे।’ उन्होंने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा वास्तव में ऐतिहासिक आंदोलन रहा। इसमें सभी स्तरों पर हमारी पार्टी को पुनर्जीवित किया। सोनिया गांधी
*6* नतीजों के बाद भी तकरार या शिष्टाचार? क्या मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होगा I.N.D.I.A.
*7* एग्जिट पोल का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, शेयर बाजार में गिरावट को लेकर जांच की मांग
*8* हो सकता है अयोध्या में नास्तिक ज्यादा रहते हों, राम नगरी में बीजेपी की हार पर ये क्या बोल गए बीजेपी नेता अनिल विज
*9* कभी भी बन सकती है INDIA गठबंधन की सरकार, थोड़ा इंतजार करो; ममता बनर्जी का दावा, कहा- NDA सरकार अवैध है, कौन जानता है 15 दिन में क्या होगा?
*10* ग्राउंड रिपोर्ट-अमेठी में स्मृति ईरानी क्यों हार गईं, लोग बोले- 2019 में ‘दीदी’ बनकर जीत गईं; फिर प्रेशर पॉलिटिक्स करने लगीं, हारना तो था ही
*11* अयोध्या जीते सपा सांसद बोले- यहां मोदीजी भी हारते, भाजपा को हराकर चर्चा में आए अवधेश प्रसाद बोले- उनका घमंड चूर हुआ
*12* मायावती क्या BJP को फायदा नहीं पहुंचा पाईं, बसपा का 10% वोट शेयर कम हुआ, अगर भाजपा को मिलता तो 25 सीटें और जीतती
*13* NEET में ग्रेस मार्क विवाद, जांच के लिए पैनल गठित, 1565 स्टूडेंट्स के अंकों की फिर से जांच होगी; NTA बोला- एक हफ्ते में रिपोर्ट आएगी
*14* राजस्थान में मंत्रिमंडल का अब कब होगा विस्तार?, लोकसभा चुनाव के बदले समीकरण से 7 बड़े नेताओं का क्या रहेगा भविष्य, भाजपा-कांग्रेस में बढ़ सकती गुटबाजियां
*15* राजस्थान में अब किसानों को मिलेगा ज्यादा पैसा, किसान संबल राशि 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार की,भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा
*16* मौसम विभाग ने कहा है, अगले 5 दिनों में महाराष्ट्र, तटीय और उतरी कर्नाटक में भारी बारिश होने की संभावना है, ऐसे में 8 से 11 जून तक महाराष्ट्र में और 8 से 9 जून को कर्नाटक में भारी बारिश होने की संभावना है
*17* T-20- मैंच पाकिस्तान पर 7-1 की बढ़त लेने उतरेगा भारत, न्यूयॉर्क में महामुकाबला आज, पिच पर रहेंगी नजरें
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट