*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*04- जून- मंगलवार*
*कौन करेगा दिल्ली पर राज फैसला आज: आठ बजे से शुरू होगी गिनती, 12 बजे आ सकता पहला नतीजा*
*1* 542 लोकसभा सीटों की काउंटिंग 8 बजे से, 12 एग्जिट पोल में मोदी की हैट्रिक, NDA को 365 सीटें, INDIA 150 के करीब
*2* किसके सिर सजेगा जीत का सेहरा, काउंटडाउन शुरू; नतीजे तय करेंगे सियासत की दिशा
*3* आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा का रिजल्ट आज, आंध्र के 5 एग्जिट पोल में NDA और दो में YSRCP की सरकार; ओडिशा में बराबरी का मुकाबला
*4* भास्कर एक्सप्लेनर- वोट 5% बढ़ा तो 344 तक पहुंचेगी बीजेपी, 5% फिसला तो घट सकती हैं 41 सीटें; नतीजों में वोट शेयर का कितना असर
*5* चुनाव आयोग को काउंटिंग डे पर हिंसा की आशंका, 7 राज्यों में फोर्स भेजी: कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं से कहा- गड़बड़ी देखें तो वीडियो बनाएं
*6* झूठे आरोपों पर चुनाव आयोग बोला- शक का इलाज नहीं, हमें लापता जेंटलमेन कहा गया, लेकिन देश में वोटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना
*7* 7 पूर्व हाईकोर्ट जजों ने राष्ट्रपति मुर्मू को पत्र लिखा, कहा- हमें भरोसा है पार्लियामेंट हंग होने पर हॉर्स ट्रेडिंग नहीं होने देंगी
*8* NDA का टारगेट पूरा होगा या नहीं? अब तक बस एक बार हुआ 400 पार; कैसा रहा 1984 का चुनाव,जब इंदिरा गांधी की हत्या के बाद लोकसभा चुनाव में राजीव गांधी को 414 सीटें मिली
*9* राहुल खोलें जिम, शशि थरूर इंग्लिश कोचिंग: चुनाव नतीजों से पहले केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कसा करारा तंज?
*10* लालू का दावा, कहा- चौंकाने वाला रिजल्ट देने जा रहा है इंडी गठबंधन, फिर से आ रही जनता की सरकार
*11* दो हजार के 97.82 प्रतिशत नोट बैंकों में लौटे, 7,755 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब भी लोगों के पास<<+D®2>>
*12* साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया, बैटिंग के लिए कठिन रही नसाउ की ड्रॉप-इन पिच; भारत को अगले 3 मैच यहीं खेलने हैं।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट