सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*03- जून – सोमवार एकादशी*
सिक्किम में SKM, अरुणाचल में फिर BJP सरकार; कांग्रेस का दावा- शाह ने 150 कलेक्टर्स को फोन कर धमकाया; अमूल दूध ₹2 महंगा*
*बीजेपी एनडीए को एग्जिट पोल रुझानों में बंपर सीटें मिलने के कारण भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों में बाजार खुलते ही बड़ा उछाल दिखाई देगा, सिंगापुर निफ्टी में जोरदार उछाल दिखाई दे रहा है*
*1* चुनाव परिणाम आने के पहले ही जीत के प्रति आश्वस्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काम पर जुट गए हैं। चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद दो दिन तक कन्याकुमारी में ध्यान लगाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को सात अलग-अलग मुद्दों पर अधिकारियों के साथ बैठक की। इनमें चक्रवात रेमल से पूर्वोत्तर भारत के हालात और पूरे देश में गर्मी के प्रकोप की समीक्षा शामिल है
*2* इसके साथ ही उन्होंने मोदी 3.0 के लिए 100 दिन के रोडमैप के लिए तैयारियों की भी समीक्षा की।पूरे देश में पड़ रही भीषण गर्मी के प्रभावों और उससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री सभी अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों पर आग से बचाव के उपायों और बिजली उपकरणों की सुरक्षा मानकों पर आडिट का निर्देश दिया।
*3* काउंटिंग से 2 दिन पहले चुनाव आयोग से मिला विपक्ष, पांच मांगें रखीं; कहा- पोस्टल बैलट का रिजल्ट EVM से पहले जारी हो
*4* विधानसभा में TDP-BJP गठबंधन को बहुमत के आसार, YSR कांग्रेस को झटका; CM जगन की विदाई के संकेत
*5* एग्जिट पोल – लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव में भी नवीन पटनायक की BJD को बड़ा झटका, बीजेपी को बंपर सीटें,
*6* सीएम पटनायक की अग्निपरीक्षा, सत्ता मिलेगी या 2004 के बाद पहली बार बहुमत से रह सकते हैं दूर
*7* लोकसभा चुनाव: एग्जिट पोल आने के बाद अब मतगणना पर टिकीं निगाहें, कल सुबह आठ बजे से गिनती होगी शुरू<<+D®2>>
*8* Exit Polls को ‘मोदी मीडिया पोल’ कहे जाने पर एक्सिस माई इंडिया के CMD का राहुल गांधी को जवाब, कहा- यह अंगूर खट्टे हैं वाली बात है
*9* ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’, राहुल गांधी के 295 सीटों के दावे पर बीजेपी का पलटवार
*10* विधानसभा चुनाव-अरुणाचल प्रदेश में भाजपा, सिक्किम में SKM की सुनामी; सत्ता में लौटीं दोनों पार्टियां
*11* आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा चुनाव आयोग, मतदान प्रतिशत से मतगणना की दे सकता है जानकारी
*12* राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में 25 सीटों से चूरू, झुंझुनूं, बाड़मेर, दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर, करौली-धौलपुर में कांग्रेस के अलावा सीकर में इंडिया गठबंधन, नागौर में इंडिया गठबंधन के अलावा बांसवाड़ा सीट जहां हमने समर्थन दिया है ये सभी जीत रहे हैं. 11-12 सीटों पर जीत 100 फीसदी पक्की है.
*13* केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर किया, आधे घंटे बाद कोर्ट ने 5 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा; बोले- पता नहीं कब वापस आऊंगा
*14* पंजाब में वोटिंग के बाद MLA ने इस्तीफा वापस लिया, चुनाव से पहले AAP छोड़कर भाजपा में गए थे; सोशल मीडिया से मोदी का परिवार हटाया<<+D®2>>
*15* एसआईटी ने प्रज्वल के आईफोन की एपल से डिटेल मांगी, पुलिस का कहना- मोबाइल में रिकॉर्ड हुए अश्लील वीडियो; रेवन्ना 6 जून तक कस्टडी में
*16* अमूल दूध 15 महीने बाद 2 रुपए महंगा हुआ, गोल्ड 66 रुपए और फ्रेश 54 रुपए प्रति लीटर मिलेगा, नई कीमतें कल से लागू होंगी
*17* मध्यप्रदेश-राजगढ़ में बड़ा हादसा; बरातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी,13 लोगों की मौत- चार की हालत गंभीर।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट