*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*=============================*
*RBI ने दी गुड न्यूज तो शेयर मार्केट में आई तूफानी तेजी, NIFTY ने बनाया नया रिकॉर्ड, Sensex भी 75000 के पार*
*1* ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 75,499 और निफ्टी ने 22,994 का लेवल छुआ, बैंक और ऑटो शेयर चढ़े
*2* देश में बनने वाली नई सरकार को भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से बड़ा तोहफा मिलेगा। केंद्रीय बैंक के बोर्ड ने पहली बार सरकार को लाभांश के रूप में 2.11 लाख करोड़ रुपये देने का फैसला किया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार की बैठक में वित्त वर्ष 2024 के लिए केंद्र सरकार के लिए 2.11 लाख करोड़ रुपये के लाभांश (dividend) को मंजूरी दी,
*3* ‘गाय ने दूध दिया नहीं घी खाने के लिए… इंडिया अलायंस झगड़ा हुआ शुरू,7 जन्म में नहीं बनेगी कांग्रेस की सरकार’, महेंद्रगढ़ में बोले पीएम मोदी
*4* हरियाणा में बोले PM मोदी-कांग्रेस राम को हटाना चाहती है, कहा- आरक्षण छीन मुसलमानों को देगी, बंसीलाल से मेरी बहुत नजदीकी थी
*5* ‘4 जून को भाजपा व शेयर बाजार दोनों ही नई ऊंचाइयों को छूएंगे’, पीएम बोले- विपक्ष का हाल निराशाजनक
*6* PM बोले- 4 जून को बाजार रिकॉर्ड बनाएगा, इकोनॉमी में लोगों को भरोसा, 10 साल में डीमैट अकाउंट 2.3 करोड़ से 15 करोड़ हुए
*7* लाहौर जाकर चेक कर आया हूं पाकिस्तान की ताकत, अल्लाह तौबा चिल्ला रहे थे: PM नरेंद्र मोदी
*8* प्रियंका गांधी बोलीं- हरियाणा में BJP विरोधी लहर, मोदी ने किसानों को आतंकवादी-देशद्रोही कहा, उन्हें हराने के लिए वोट देना
*9* लोकसभा चुनाव-2024: राहुल बोले- भाजपा कहती है कि वह संविधान बदल देगी, उन्हें सपने नहीं देखने चाहिए
*10* लोकतंत्र, संविधान, महंगाई और बेरोजगारी…’, सोनिया गांधी की दिल्लीवासियों से भावुक अपील
*11* लोकसभा चुनाव के छठे चरण का चुनावी शोर आज थम जाएगा। छठे दौर में आठ प्रदेशों की कुल 58 सीटों के लिए वोटिंग 25 मई को होगी। छठे दौर में जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें सबसे ज्यादा 14 लोकसभा सीटें उत्तर प्रदेश की हैं।
*12* केजरीवाल बोले- BJP में एकजुटता नहीं, उनके पास ताकत लेकिन पार्टी के लोग इसकी कद्र नहीं करते; मालीवाल केस पर चुप रहे
*13* ईरानी राष्ट्रपति रईसी का अंतिम संस्कार, मशहद पहुंचा पार्थिव शरीर, उपराष्ट्रपति धनखड़ समेत 68 देशों के नेता मौजूद, तालिबान-हमास लीडर भी शामिल
*14* 4 जून को खूब पानी अपने साथ रखें; आलोचकों पर भड़के प्रशांत किशोर, भाजपा की जीत का किया है दावा
*15* राजस्थान के 19 शहरों में पारा 45° पार, एक मौत, बाड़मेर 48° के साथ देश में सबसे गर्म; UP-पंजाब में हीटवेव का रेड अलर्ट।
ब्यूरो रिपोर्ट