कानपुर
*डीटू गैंग का एक और शातिर अनवरगंज पुलिस ने लिया हिरासत में,*
शाहिद पिच्चे का साथी सनी मोरंग जिस पर दर्ज है कई थानों में मुकदमे,
*काकादेव में धर्मांतरण मामले में सुर्खियों में आए फैज मालिक का खास दोस्त हैं सनी मौरंग,*
अभी हाल ही में एक मौरंग कारोबारी को फसाने की रची गई थी साजिश,
फैज़ , शाहिद पिच्चे का बहुत खास गुर्गा है, कई वारदातों को साथ में अंजाम दे चुका है,
ऐसे अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।
संवाददाता
मंजूर अली की रिपोर्ट