*पहले मतदान फिर जलपान*
*📡📡Times and space*
राहुल द्विवेदी
आपका वोट, आपकी आवाज है।
अपना वोट जरूर दें।
चतुर्थ चरण में उत्तर प्रदेश के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों और एक विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में आज 13 मई, 2024 को मतदान ।
मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।
चतुर्थ चरण में कुल 2,47,47,027 मतदाता हैं, जिसमें 1,31,82,341 पुरुष , 1,15,63,739 महिला और 947 थर्ड जेंडर हैं।
ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में कुल 3,73,751 मतदाता ।
चतुर्थ चरण में सबसे अधिक मतदाता उन्नाव और सबसे कम मतदाता कानपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में ।
13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 130 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 16 महिला और 114 पुरुष ।
ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 02 महिला और 08 पुरुष ।
चौथे चरण के चुनाव में 26,588 मतदेय स्थल हैं।
मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक तैनात किए गए हैं।
50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था ।
मतदाताओं को वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप वितरित ।
मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान किये जाने हेतु मान्य होंगे।
मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत प्रदेश स्तर पर 1800-180-1950 तथा जनपद स्तर पर 1950 टॉल-फ्री नम्बर पर कॉल करके दर्ज करायी जा सकती है।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट