सलकनपुर में हुए हादसे में सातवीं मौत, 6 महीने के बच्चे ने भी तोड़ा दम
– May 11, 2024
भोपाल के चौकसे नगर में मातम पसरा था, सभी की आंखें नम थीं। जब 6 माह के बच्चे का शव लाया गया तो वहां का माहौल और भी गम गीन हो गया। पोते को दादा-दादी के साथ अर्थी पर सुलाया गया। सीहोर के सलकनपुर देवी धाम में हुए भीषण हादसे में ड्राइवर सहित एक ही परिवार के 7 लोगों की मृत्यु हो गई थी। शुक्रवार को सलकनपुर देवी धाम से सभी 12 लोग बच्चे का मुंडन कराकर लौट रहे थे.
भीषण हादसे में 6 महीने के बच्चे व्योम ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। व्योम वही बच्चा है जिसका परिवार के लोग मुंडन करने आए थे
सीहोर जिले के सलकनपुर देवी धाम में हुए भीषण हादसे में 6 माह के बच्चे ने भी दम तोड़ दिया। इसी बच्चे के मुंडन के लिए भोपाल का पांडेय परिवार मंदिर गया था। इस हादसे में ड्राइवर समेत एक ही परिवार के 7 लोगों मृत्यु हो गई।
हादसा तब हुआ जब यह लोग लौटते समय भैरव घाटी से उतर रहे थे। तभी टवेरा अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीन ने अस्पताल में दम तोड़ा। जिस 6 माह के बच्चे का मुंडन कराने गए थे उस बच्चे ने भी शनिवार को दम तोड़ दिया। शनिवार को सभी का छोला विश्राम घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
सीहोर जिले के सलकनपुर हादसे में मरने वालों की संख्या अब 7 हो गई है। बाकी घायलों का इलाज बुदनी के निजी अस्पताल में चल रहा है। भोपाल के चौकसे नगर के रहने वाले 12 लोग एक टवेरा में सवार होकर सलकनपुर गए थे। यह लोग मोहित पांडे के बेटे व्योम पांडे का मुंडन कराकर शाम 6 बजे लौट रहे थे। हादसे में राजेंद्र पांडे (70), शारदाप्रसाद पांडे (65) समेत चालक लक्ष्मीनारायण (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि ऊषा पांडे, पुष्पलता, अर्पणा पांडे की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।