*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*08- मई- बुधवार*
*अमावस्या*
फेज-3 में 68% वोटिंग; मोदी बोले- 400 सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस राम मंदिर पर ‘बाबरी ताला’ न लगा दे; केजरीवाल को जमानत नहीं*
*1* PM बोले- कांग्रेस के नेता कसाब को निर्दोष बता रहे, पाकिस्तान इनका समर्थन करता है, 4 जून के बाद इनका झंडा उठाने वाला भी नहीं मिलेगा
*2* तीसरे चरण में 93 सीटों पर 64.58 फीसदी मतदान, असम में सबसे ज्यादा 81.71 फीसदी वोटिंग
*3* तेलंगाना-आंध्रा में आज विपक्षियों पर बरसेंगे पीएम मोदी, तीन जनसभाओं-एक रोड शो में होंगे शामिल
*4* लालू ने कहा- मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए, मोदी बोले- I.N.D.I.A. के इरादे सामने आए, SC-ST, OBC का आरक्षण छीनना चाहते हैं
*5* लोकसभा चुनाव 2024, चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ से मुसलमानों पर आपत्तिजनक पोस्ट हटाने को कहा, कर्नाटक भाजपा ने शेयर की थी
*6* हरियाणा सरकार से 3 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस लिया, सरकार अल्पमत में, लेकिन संकट नहीं; 2 महीने पहले फ्लोर टेस्ट पास किया था, BJP ने संकट को नकारा, दावा- 47 MLAs का समर्थन
*7* पूर्व प्रधानमंत्री राव के परिजनों ने की पीएम मोदी से मुलाकात; राव को भारत रत्न देने के लिए जताया आभार
*8* मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को BSP कॉर्डिनेटर पद से हटाया, ‘परिपक्व’ होने तक उत्तराधिकारी भी नहीं रहे
*9* जल रहे जंगल: उत्तराखंड में जमकर तबाही मचा रही वनाग्नि, आग बुझाने के लिए वन विभाग ने झोंकी पूरी ताकत; सीएम धामी आज करेंगे बैठक
*10* एक बार फिर शनिवार को होगा कारोबार, 18 मई को एनएसई विशेष सत्र का करेगा आयोजन
*11* पश्चिम बंगाल में बारिश से 12 लोगों की मौत, आंधी से कई जगह पेड़ गिरे, रेल सेवा पर भी असर; 10 मई तक खराब मौसम का अलर्ट
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट