शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
3/5/2024
*1* PM मोदी बोले- ममता सरकार में हिंदू दोयम दर्जे का, एक TMC नेता कह रहे- हिंदुओं को भागीरथी में बहा देंगे, यह कौन सी भाषा
*2* “मैं मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं और न ही मैं खुद के लिए जीना नहीं चाहता हूं। मैं केवल आपकी सेवा का संकल्प लेकर, महान भारत माता के 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने के लिए निकला हूं। मोदी विकसित भारत बनाने के लिए, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए दिन-रात एक किए हुए है।
*3* ‘अब न ओपिनयन पोल की जरूरत और न एग्जिट पोल की’, PM मोदी ने बता दिया कांग्रेस का रिजल्ट, पीएम मोदी ने कहा पहले से कांग्रेस की सीटें कम आरही है
*4* PM मोदी बोले- शहजादे को वायनाड से हार का डर, कहा- अमेठी से भागकर रायबरेली पहुंचे, मैं इन्हें कहूंगा- डरो मत, भागो मत
*5* राहुल गांधी रायबरेली से लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस ने अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को उतारा; प्रियंका नहीं लड़ेंगी चुनाव
*6* राहुल ने रायबरेली से दाखिल किया नामांकन, मां सोनिया और बहन प्रियंका साथ रहीं मौजूद
*7* ‘प्रियंका तो कोई भी उपचुनाव लड़कर सदन पहुंच जाएंगी’, अमेठी-रायबरेली पर जयराम रमेश बोले- शतरंज की कुछ चालें बाकी हैं
*8* ‘किसी को संचालन भी तो करना है…’, अमेठी-रायबरेली से चुनाव न लड़ने पर प्रियंका गांधी की आई पहली प्रतिक्रिया
*9* अमेठी में प्रियंका ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा- भाजपा धन बल से लड़ती है, हम जनता के बल पर लड़ेंगे
*10* ‘राहुल बाबा की लॉन्चिंग सफल नहीं होती’, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कांग्रेस पर बड़ा हमला
*11* ‘कहते थे, डरो मत, अब डरकर वायनाड से रायबरेली जा रहे हैं..’, राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर अनुराग ठाकुर का वार
*12* सुप्रीम कोर्ट ने GST एक्ट के तहत नोटिस-गिरफ्तारियों का डेटा मांगा, कहा- लोगों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे, उन्हें धमकी देकर परेशान किया जाता है
*13* अमित शाह फेक वीडियो केस-जवाब देने एक भी नहीं आया, दिल्ली पुलिस ने 4 राज्यों के 22 लोगों को बुलाया था; तेलंगाना CM को दोबारा भेजेंगे नोटिस
*14* गुजरात-रूपाला की वजह से आणंद में फंसी BJP, क्षत्रियों की नाराजगी में हाथ से जा सकती है सीट’; मोदी से उम्मीद
*15* पूर्व CM हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ा झटका, गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका खारिज
*16* महाराष्ट्र में चुनावी यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, बाल-बाल बचीं उद्धव ठाकरे की कद्दावर नेता सुषमा अंधारे
*17* मजबूत शुरुआत के बाद बाजार में बड़ी गिरावट; सेंसेक्स 800 अंक टूटा, निफ्टी 22500 के नीचे पहुंचा
*18* भारत से टेस्ट में छिना नंबर-1 का ताज, ODI और T20I टीम रैंकिंग में एकतरफा दबदबा बरकरार