जब खेत नहीं होगा तो पौधे उगाएगी हाइड्रोपोनिक्स..
कानपुर नगर, कानपुर के एस एन सेन बालिका विद्यालय पी जी कॉलेज, कानपुर के वनस्पति विज्ञान विभाग के “8 Days 8 Scientists “ नामक इस शृंखला में आठ दिवसों में आठ वैज्ञानिक विज्ञान के अलग अलग विषयों पर व्याख्यान देंगे । सभी वैज्ञानिक कानपुर के ICAR-IIPR अर्थात् दलहन अनुसंधान संस्थान से आते हैं।
द्वितीय दिवस पर वैज्ञानिक डॉ विजय लक्ष्मी का व्याख्यान हुआ। शुभारंभ प्राचार्य प्रो सुमन ,रसायन विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो गार्गी यादव , वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डा प्रीति सिंह ,डॉ शैल वाजपेयी , डॉ अमिता सिंह ने माल्यार्पण करके किया ।
डॉ विजय लक्ष्मी ने पौधों तो आवश्यक मैक्रो और माइक्रो न्यूट्रीएंट आदि की आवश्यकता उनकी कमी से होने वाले रोग उनके लक्षण बताए । उन्होंने हाइड्रोपोनिक्स क्या है और किस प्रकार जहां पानी की कमी है जैसे अफ़्रीका और जहां हर तरफ़ बर्फ है वहाँ किस प्रकार बिना मिट्टी हाइड्रोपोनिक्स के द्वार किस प्रकार पौधे उगाये जाते हैं । विश्व के साथ आश्चर्यों में शामिल बेबीलोन के हैंगिंग गार्डन का राज़ बताया । चिनंपास फ्लेटिंग आइलैंड और लंबी दूरी पार करने वाले जहानों में हाइड्रोपोनिक्स का उपयोग चित्रों के माध्यम से बताया ।साथ ही स्पेस शिप में हाइड्रोपोनिक्स कैसे होती है । जब २०५० में जनसंख्या ९ मिलियन हो जाएगी तो हाइड्रोपोनिक्स ही समस्त विश्व को भोजन दिलाएगी विज्ञान संकाय के अतिरिक्त डॉ रचना निगम , प्रो मीनाक्षी व्यास, डॉ प्रीता अवस्थी , श्री अवधेश ने भी व्याख्यान के आयोजन में सक्रिय योगदान दिया एवं लाभ उठाया ।
हरिओम की रिपोर्ट