*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* पीएम मोदी का बुजुर्गों को दीवाली तोहफा, 70+ वाले वृद्धजनों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ
*2* PM ने 51 हजार लोगों को जॉइनिंग लेटर बांटे, कहा- आप सेवक हैं शासक नहीं, गरीबों-पिछड़ों की सेवा कीजिए, आप ही विकसित भारत बनाएंगे
*3* पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा देश धनतेरस और भगवान धन्वन्तरि की जयंती का पर्व मना रहा है। मैं आप सबको धनतेरस और भगवान धन्वन्तरि की जयंती की बधाई देता हूं। आगे कहा कि आज के दिन बहुत बड़ी संख्या में लोग अपने घर के लिए कुछ न कुछ नया खरीदते हैं। मैं विशेष रूप से देश के व्यापारी लोग को भी शुमकामनाएं देता हूं।
*4* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित 12,850 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया।
*5* ‘500 साल बाद रामलला पहली बार अपने अयोध्या मंदिर में मनाएंगे दिवाली’, पीएम मोदी
*6* सरदार पटेल की जयंती पर देशभर में हुई यूनिटी रन; अमित शाह बोले- यह विकसित भारत का संकल्प है
*7* अखनूर में 27 घंटे बाद एनकाउंटर खत्म, आर्मी एंबुलेंस पर हमला करने वाले 3 आतंकी ढेर, K-9 स्क्वॉड का डॉग फैंटम शहीद
*8* ISRO ने अगले 15 साल का रोडमैप तैयार किया, अगले साल रोबोट, 2026 में इंसान अंतरिक्ष में भेजेगा; 2040 में चांद पर कदम रखेंगे
*9* केरल के कासरगोड में धमाका, 150 घायल, 8 गंभीर, आतिशबाजी के दौरान पटाखा गोदाम तक चिंगारी पहुंची, इसी से ब्लास्ट हुआ
10* महाराष्ट्र BJP ने जारी की चौथी लिस्ट, मीरा भयंदर से नरेंद्र लालचंदजी मेहता को दिया टिकट*
*11* टिकट कटने पर एकनाथ शिंदे के विधायक ने छोड़ा खाना-पानी, खूब रोए और घर छोड़ निकले
*12* बीते पांच साल में महाराष्ट्र ने तीन-तीन मुख्यमंत्रियों की सरकारें देखी है। वहीं बीते 25 साल में राज्य की सत्ता सात मुख्यमंत्रियों के हाथों में रही। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के नाम पिछले 47 वर्षों में पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री बनने का रिकार्ड दर्ज है
*13* वर्ली सीट पर मिलिंद देवड़ा का आदित्य ठाकरे से मुकाबला, 34 साल से शिवसेना का कब्जा; इस बार कौन-सी शिवसेना को चुनेगी जनता?
*14* मद्रास हाईकोर्ट बोला- शरियत काउंसिल कोई अदालत नहीं, यह सिर्फ प्राइवेट संस्था, इसे ट्रिपल तलाक केस में डिवोर्स सर्टिफिकेट देने का हक नहीं
*15* सलमान को धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार, आरोपी 20 साल का, मुंबई पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेगी; पिता टेलरिंग का काम करते हैं
*16* कर्नाटक सरकार अनुसूचित जातियों को कोटे में कोटा देगी, डेटा जुटाने के लिए आयोग बनेगा; कमीशन की रिपोर्ट आने तक भर्तियों पर रोक
*17* बड़ी गिरावट के बाद संभला भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर कर रहे हैं कारोबार
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट