वार्षिक क्रीडा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
कानपुर नगर, ओंकारेश्वर सरस्वती विधा निकेतन इण्टर कॉलेज, जवाहर नगर में वार्षिक क्रीडा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि एडिशनल डीसीपी पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर शिवा सिंह द्वारा 55 विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र तथा मैडल प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया।
इस अवसर पर डीसीपी शिवा सिंह ने कहा कि खेलों में जीतने व हारने से अधिक महतवपूर्ण प्रतिभागिता है। हारने या पीछे रहने का आश्य यह नही कि आप योग्य नही है। संघर्ष से सफलता मिलती है। आपकों स्मार्ट वर्क करना हो, जो सफल हो गये है उन्हे स्वयं को और अधिक तैयार करना है। कहा कि जीवन में अनुशासन का बडा महत्व है। वालकृष्ण लाहोटी ने कहा कि दृढ इच्छाशक्ति व अनुशासन से जीवन में अपना लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। सरंक्षक अंगद सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा प्रबंध निदेशक डा0 पूजा अवस्थी ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचान गौरी सचान ने किया। इस अवसर पर विधालय प्रबन्ध समिति की महानिदेशक डा0 नीरजा अग्निहोत्री, डा0 कुमकुम पाण्डेय, डा0 बीपी राय, भूपति तिवारी, डा0 ममता तिवारी, आरके सिंह, डा0 जगमोहन सिंह परिहार सहित शिक्षिकाये तथा अभिभावकगण उपस्थित रहे।
हरिओम की रिपोर्ट