टाइम्स एंड स्पेस न्यूज के मुख्य समाचार
✒️ *केजरीवाल की जेल में हत्या कराने की साजिश’, ED के बयान पर मंत्री आतिशी ने लगाए गंभीर आरोप*
ईडी ने कोर्ट को बताया था कि केजरीवाल जेल में आम और मिठाई खा रहे हैं ताकि जमानत के लिए आधार तैयार किया जा सके। वहीं मंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा के मुताबिक काम कर रहे ईडी ने आज अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर लगातार झूठ बोला। जेल में केजरीवाल को वही खाना दिया जा रहा है जो डाइट चार्ट कोर्ट में जमा किया गया है।आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा के कहे के मुताबिक काम कर रहे ईडी ने आज अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर लगातार झूठ बोला। दरअसल, जेल में केजरीवाल को वही खाना दिया जा रहा है, जो डाइट चार्ट कोर्ट में जमा किया गया है। उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत, अरविंद केजरीवाल की हत्या कराने की कोशिश
✒️ *हमारे कार्यकर्ता ‘बब्बर शेर’ जैसे…’ जनता के बीच जाकर करना होगा ये काम, राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को दिया गुप्त मंत्र*
चुनाव प्रचार अभियान में कांग्रेस अपने घोषणापत्र में किए गए वादों पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही है और इस रणनीति के तहत राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से इसका जिक्र करते हुए कहा है कि कांग्रेस एक बेहतरीन घोषणापत्र लेकर आयी है जिसमें कुछ महत्पूर्ण गारंटी है। इनमें गरीब परिवार की एक महिला को सालाना एक लाख रुपए और अप्रेंटिसशिप का अधिकार समेत कई वादे शामिल हैं।लोकसभा के इस चुनाव को लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव करार दते हुए राहुल ने कहा कि इस लिहाज से कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और वे ‘बब्बर शेर’ की तरह इस दायित्व को निभाएंगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए गुरुवार को जारी वीडियो संदेश में राहुल गांधी ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं और इसलिए चुनाव के समय उनसे कुछ सीधी बात करते हुए कहना चाहते हैं कि यह सामान्य चुनाव नहीं है। कांग्रेस पार्टी की सोच और विचारधारा आपके आपकी रगों में हैं।
✒️ *अमेठी: कांग्रेस में सोशल मीडिया के प्रदेश कोआर्डिनेटर ने सुबह ज्वाइन की भाजपा, शाम को लौट आए कांग्रेस में*
कांग्रेस के सोशल मीडिया कोआर्डिनेटर विकास अग्रहरि ने सुबह भाजपा ज्वाइन की। तस्वीरें वायरल होने के बाद वह फिर से कांग्रेस में लौट आए हैं। सियासत का खेल शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार को एक अलग नजारा देखने को मिला। सुबह भाजपा ने दावा किया कि केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी की मौजूदगी में कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश सह समन्वयक विकास अग्रहरि ने बृहस्पतिवार को भाजपा का दामन थाम लिया है। यह खबर तेजी के साथ सियासी गलियारे में फैल गई। हालांकि शाम को कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता आयोजित कर विकास अग्रहरि ने कहा कि वह अमेठी सांसद से सिर्फ शिष्टाचारवश मिलने गए थे, भाजपा में शामिल होने की बात को उन्होंने खारिज किया है। कहा कि वह पूरी तरह से कांग्रेस के साथ है।
✒️ *उतार-चढ़ाव के बाद फिर फिसला बाजार; सेंसेक्स 332 अंक टूटा, निफ्टी 22050 से लुढ़का*
गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन लाल निशान पर बंद हुए। इस दौरान नेस्ले इंडिया के शेयरों में गुरुवार को तीन साल की सबसे बड़ी गिरावट दिखी और बीएसई पर कंपनी के शेयर 5.4% की गिरावट के साथ 2,409.55 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह बिकवाली एक जांच रिपोर्ट के सामने आने के बाद दिखी,शुरुआती बढ़त के बावजूद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन लाल निशान पर बंद हुआ। बुधवार को रामनवमी की छुट्टी के बाद गुरुवार को ऐसे तो घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर खुले, पर ये अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख पाए। बाजार में ऊपरी स्तरों से बिकवाली दिखी और कारोबार बंद होते-होते सेंसेक्स और निफ्टी औंधे मुंह गिर पड़े।
✒️ *सपा नेता ने किया कंफर्म, इस सीट से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव*
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है। दरअसल सपा जिलाध्यक्ष ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि सपा मुखिया कन्नौज से ही चुनाव लड़ेंगे। वहीं गुरुवार को अखिलेश के कन्नौज पहुंचने से चर्चाओं का बाजार और गर्म हो गया है।सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रत्याशी को लेकर पत्ते नहीं खोले। प्रत्याशी घोषित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब तक हम राजनीति करेंगे कन्नौज में ही रहेंगे। साइकिल चुनाव चिन्ह हैं और वह यहां है। कन्नौज सपा का गढ़ रहा है। वह जल्द प्रत्याशी की घोषणा करेंगे। गुरुवार को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी कार्यालय पहुंचे। यहां सदर विधानसभा के 153 बूथ प्रभारी और जोनल प्रभारियों को चुनाव जीतने के लिए राजनीति गुर बताएं।
✒️ *कोरोना के बाद अब डराने लगी नई बीमारी, H5N1 के प्रसार को लेकर WHO भी चिंतित; कही यह अहम बात*
कोरोना महामारी का दंश झेले हुए अभी ज्यादा समय भी नहीं बीता कि एक नई बीमारी ने दस्तक दे दी। इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन का बयान सामने आ गया। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि मनुष्यों में बर्ड फ्लू के मामले बेहद चिंताजनक हैं। डब्ल्यूएचओ ने गुरुवार को वर्ल्ड फ्लू के H5N1 स्ट्रेन के मनुष्यों सहित नई प्रजातियों में बढ़ते प्रसार को लेकर चिंता जाहिर की,डब्ल्यूएचओ ने गुरुवार को बर्ड फ्लू के H5N1 स्ट्रेन के मनुष्यों सहित नई प्रजातियों में बढ़ते प्रसार को लेकर चिंता जाहिर की। जिनकी मृत्यु दर असाधारण रूप से ज्यादा है।यह बेशक सबसे बड़ी चिंता है कि बत्तखों और मुर्गियों और फिर स्तनधारियों को संक्रमित करने के बाद यह वायरस इंसानों को संक्रमित करने की क्षमता विकसित करता है। साथ ही एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलने की क्षमता विकसित कर सकता है।
✒️ *डांसर सपना चौधरी को एक माह के भीतर जारी करें पासपोर्ट, कोर्ट ने ACJM न्यायालय का आदेश किया रद्द*
डांसर सपना चौधरी ने एसीजेएम अदालत के उस आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसमें उनके पासपोर्ट को नवीनीकृत करने के आवेदन को इस आधार पर खारिज कर दिया कि अदालत के पास पासपोर्ट नवीनीकृत करने की अनुमति देने का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डांसर सपना चौधरी के पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र पर रोक लगाने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया है। हाईकोर्ट ने पासपोर्ट अधिकारियों को सपना चौधरी द्वारा उनके पासपोर्ट के नवीनीकरण या पुनः जारी करने के लिए दिए गए आवेदन पर निर्णय लेने और एक महीने के भीतर आदेश पारित करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि विदेश यात्रा का अधिकार व्यक्ति की स्वतंत्रता का हिस्सा है। यह कहते हुए जस्टिस शमीम अहमद की पीठ ने पासपोर्ट जारी करने के लिए आपत्ति प्रमाण पत्र जारी करने से इनकार करने वाले अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय का आदेश रद्द कर दिया।
✒️ *हाउस टैक्स पर 15 फीसदी छूट शुरू*
अलीगढ़। चालू वित्तीय वर्ष में नगर निगम ने हाउस टैक्स पर छूट की व्यवस्था लागू कर दी है। 30 जून तक छूट चलेगी। ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा करने पर 15 फीसदी व मैनुअल काउंटर पर भुगतान करने पर 12 फीसदी छूट दी जाएगी। सीटीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एरियर पर छूट लागू नहीं होगी।
✒️ *अलीगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा- ट्रक और टैंकर में टक्कर के बाद लगी आग, चालक की जलकर मौत*
दुर्घटना में एक ट्रक चालक की जलकर मृत्यु हो गई। एक अन्य व्यक्ति भी बुरी तरह झुलस गया। दोनों को शिनाख्त नहीं हो सकी है। मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ सीओ सिविल लाइन व इंस्पेक्टर बन्नादेवी भी पहुंच गए। इससे पूर्व दोनों वाहनों से टकराकर भैंस से भरा एक अन्य ट्रक भी सड़क के किनारे पलट गया जिसमें कई भैंस मर गई,दुर्घटना में एक ट्रक चालक की जलकर मृत्यु हो गई। एक अन्य व्यक्ति भी बुरी तरह झुलस गया। दोनों को शिनाख्त नहीं हो सकी है। मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ सीओ सिविल लाइन व इंस्पेक्टर बन्नादेवी भी पहुंच गए। इससे पूर्व दोनों वाहनों से टकराकर भैंस से भरा एक अन्य ट्रक भी सड़क के किनारे पलट गया, जिसमें कई भैंस मर गई। दुर्घटना का कारण तेज हवा के चलते राख का उड़ना बताया जा रहा है।
✒️ *बाइक सवार क्लर्क को अज्ञात बाहन ने रौंदा मौत परिवार में मचा कोहराम*
थाना टप्पल क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी 46 वर्षीय योगेंद्र सिंह चौधरी पुत्र कालीचरण चौधरी खुर्जा शिक्षा विभाग में क्लर्क थे हर रोज की तरह बुधवार की सुबह बाइक पर सवार होकर अपने गांव से ड्यूटी जा रहे थे ड्यूटी समाप्त करके अपने घर आ रहे थे जैसे ही वह खुर्जा जंक्शन के निकट पहुंचे ही थे कि तभी अज्ञात वाहन बाइक को टक्कर मारता हुआ मौके से भाग गया जिसमें व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को निजी अस्पताल ले जाया गया वहां से मेडिकल के लिए रेफर कर दिया मेडिकल से भी डॉक्टरों ने हालात देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया परिवरीजन दिल्ली ले जा रहे थे कि रास्ते में दम तोड़ दिया पटवारिजन जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक के बुआ के बेटे सुरजीत सिंह ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व उनके छोटे भाई की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी और आज बड़े भाई की भी मौत हो गई मृतक अपने पीछे पत्नी कमलेश देवी दो बेटी एक बेटा एवं माता-पिता को रोते हुए छोड़कर चला गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के सब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया।
✒️ **नकदी और गहने लेकर लापता हुई नवविवाहिता*
थाना टप्पल क्षेत्र के गांव भानेरा में शादी के अगले दिन दूल्हे सहित ससुराल वालों को बेहोश करने के बाद नवविवाहिता घर पर रखे दो लाख रुपये कीमत के जेवर और नकदी लेकर लापता हो गई। उसका मोबाइल भी बंद है। मामले में रिपोर्ट दर्ज हो गई है। गांव भानेरा घनश्याम पुत्र सरनाम सिंह से मथुरा निवासी रिश्तेदार ओमवीर सिंह ने एक लड़की की शादी के लिए लड़का बताने की बात कही थी। इस पर उन्होंने अपने पुत्र राकेश की शादी की बात चलाई। सहमति बनने पर 11 अप्रैल को कस्बे के देव मंदिर में विवाह हो गया। 12 अप्रैल को दुल्हन शीतल ने ससुराल वालों के खाना बनाया। खाना खाकर ससुर घेर में सोने चले गए। अगली सुबह वह घर पहुंचे तो पूरा परिवार बेहोश पड़ा था। दुल्हन शीतल लापता थी। कमरे में रखी आलमारी खुली पड़ी थी। उन्होंने पानी के छींटे मारकर परिवार वालों को जगाया। आलमारी तलाश करने पर पता चला कि दुल्हन शीतल दो लाख रुपये के गहने और चालीस हजार रुपये गायब थे। मामले में आरोपी शीतल पुत्री गुलवीर सिंह निवासी नावली जिला मथुरा सहित उसके गैंग के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज हुई है। लुटेरी दुल्हन के मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस गिरोह का पता लगाने में जुटी है।
✒️ *बस राख रह गई हिस्से में: 50 से अधिक खेतों में लगी भीषण आग, सैंकड़ों बीघा गेहूं की फसल जली*
अतरौली तहसील स्थित गनियावली और पेंडरा गांव के बीच कई खेतों में आग लग गई। आग से खेत में खड़ी 50 से अधिक किसानों की सैंकड़ों बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।फसल को लेकर किसान अपनी आंखों में कई सपने संजोकर रखता है कि जब फसल बिकेगी, तो बेटी की शादी करेगा, कर्ज चुकाएगा, बच्चों का एडमिशन कराएगा, ये खरीदेगा-वो खरीदेगा। वही फसल जब उसके सामने जल कर राख हो जाए और उसके हिस्से में बस राख रह जाए, तो उस किसान के आंखों के आंसू भी सूख जाते हैं। ऐसा ही हुआ अतरौली के गांव गनियावली और पेंडरा में, जहां 18 अप्रैल दोपहर आग लगने से करीब 50 से अधिक किसानों की सैंकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग बुझाने में किसानों के पसीने छूट गए। दमकल की तीन गाड़ी मौके पर पहुंची, तब करीब डेढ़ घण्टे बाद आग पर काबू पाया जा सका। फसलों में बर्बादी देख किसानों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि गांव गनियावली में 18 अप्रैल को अपराह्न करीब 12.30 बजे किसान दीपक के नलकूप पर बिजली के तार से शार्ट सर्किट हुआ। जिससे उस खेत के गेहूं की फसल में आग लग गई। हवा चलने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। एक खेत से दूसरे खेत होती हुई आग कई खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को जलाते हुए पेंडरा गांव तक पहुंच गई। किसानों ने ट्रैक्टर चलाकर खेतों में जुताई कर आग को काबू में करने का प्रयास किया, लेकिन आग काबू में नहीं आ सकी। किसानों ने ट्यूबवेल चलाकर खेतों में पानी चलाया और दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब बमुश्किल करीब दो बजे आग पर काबू पाया जा सका। सूचना मिलने पर एमएलसी चौ ऋषिपाल सिंह, पवन वर्मा, जिप सदस्य पुष्पेंद्र लोधी, केपी मिस्त्री, बोधपाल सिंह आदि मौके पर पहुंचे और किसानों के नुकसान की जानकारी ली। एमएलसी चौ ऋषिपाल सिंह ने अलीगढ़ डीएम से वार्ता कर किसानों के नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की कार्यवाही करने को कहा। इन किसानों का हुआ नुकसान बच्चू सिंह, वीरपाल, यासीन, चोब सिंह, साहब सिंह, कप्तान, कुमरपाल, मनोहर, नेत्रपाल, मुकेश, दूल्हे मियां, रघुराई, गनी, चतुरी, मनोज, अशरफ, शराफत, मख्खन, प्रमोद, समर सिंह, छोटे लाल, लतीफ, अमर सिंह, सूरजपाल, ओमप्रकाश, महिलाल, रामकुमार, अभिषेक नागर, दीपक, कन्हैया, योगेश, धीरेश, चुरामन, कलियान, केशर देव, सत्तार, इस्लाम, शायद खान, साजिद, साधु राम, रामप्रकाश, बासदेव, राजेश, शैतान, धुरी सिंह, हरिप्रसाद आदि।
✒️ *निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर पालिका कर्मी निलम्बित*
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका खैर द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहमुद्दीन को निलम्बित कर दिया गया है। उन्होंने बताया है कि रहमुद्दीन विगत 12 अप्रैल के बिना किसी सूचना एवं अवकाश के अनुपस्थित चल रहे हैं। जानबूझकर ड्यूटी से गायब रहने एवं निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में ड्यूटी का निर्वहन न करने पर इनको निलम्बित किया गया है। उन्होंने बताया है कि निलम्बन अवधि में रहमुद्दीन नगर पालिका खैर से सम्बद्ध रहेंगे।
✒️ *हज यात्रा तैयारी कार्यक्रम एएमयू के कनैडी हाल ऑडिटोरियम में*
हज वेलफेयर सोसाइटी ऑफ इंडिया के सहयोग से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कल्चरल एजुकेशन सेंटर द्वारा आगामी 20 अप्रैल 2024 को प्रातः 9:00 बजे से एएमयू स्थित कनैडी हॉल ऑडिटोरियम के बड़े पर्दे पर प्रोजेक्टर के माध्यम से अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हज तीर्थ यात्रा के समय मक्का एवं मदीना के पूर्व समन्वयक अलहाज मोहसिन खान द्वारा आधुनिक तकनीक से तैयार किए गए हज तीर्थ की तैयारी के संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे । कार्यक्रम आयोजक हाजी तौफीक अहमद खान ने हज तैयारी कार्यक्रम के सम्बन्ध में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि हज यात्रा के समय दूसरे देश के भारतीय समझौते वाला कानून,अरबी भाषा की परेशानी से बचाव, हज के समय की सावधानियां, हवाई जहाज की यात्रा के समय की सावधानियां और उसका समाधान विधि , मक्का और मदीना शहर में रुकने के समय की सावधानियां और समाधान , एयरपोर्ट से तीर्थ स्थल तक जाने में होने वाली परेशानियों से बचाव । जैसे विषयों पर चित्र एवं चलचित्र के माध्यम से सऊदी कानून एवं धार्मिक नियम के अनुसार हज तीर्थ यात्रियों की तैयारी करायी जाएगी ।कार्यक्रम में कनैडी हॉल ऑडिटोरियम में हज यात्री महिलाओं के बैठने की व्यवस्था अलग से की गई है .एएमयू जी ई सी के समन्वयक प्रोफेसर एफ .एस शीरानी ने हज यात्रा तैयारी कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की .हज ट्रेंनिंग कैंप में विशेष रूप से टीकाकरण एवं धार्मिक अनुष्ठान के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है परंतु इस कार्यक्रम के माध्यम से हज यात्रा के समय होने वाली परेशानियों से बचाव हेतु सेवा भाव से पहले से जानकारी प्रदान की जाएगी
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग को शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम (क्यूआईपी) मान्यता प्रदान की गई है। यह मान्यता पूरे कॉलेज के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जो शिक्षा और अनुसंधान दोनों में उत्कृष्टता के प्रति विभाग में हो रहे उत्कृष्ट शैक्षणिक व शोध कार्य को दर्शाती है।नव स्थापित क्यूआईपी केंद्र मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के भीतर अनुसंधान माहौल को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह विभिन्न इंजीनियरिंग क्षेत्रों में नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने, अंतःविषय सहयोग और ज्ञान साझा करने के केंद्र के रूप में काम करेगा। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एम मुजम्मिल ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे लिये गर्व का विषय है। उन्होंने कहा है कि हमें अपने विभाग के भीतर एक क्यूआईपी केंद्र स्थापित करने के लिए एआईसीटीई की मंजूरी मिल गई है।जेएचसीईटी के प्रिंसिपल प्रोफेसर एम सुफयान बेग ने कहा कि यह मान्यता इंजीनियरिंग शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में वैश्विक मान्यता की दिशा में कॉलेज की यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ती है।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो. इकबालुर रहमान, कानून विभाग के प्रो. मो. अशरफ, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के प्रो. जमाल ए. फारूकी और भूविज्ञान विभाग के प्रो. कुंवर फरहीम खान को अध्यक्ष पद के वरिष्ठता के आधार पर तत्काल प्रभाव से तीन साल की अवधि के लिए या जब तक वे अपने संबंधित विभागों के अध्यक्ष बने रहेंगे, विश्वविद्यालय कोर्ट का सदस्य नियुक्त किया गया है।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के आर्किटेक्चर सेक्शन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आसिफ अली ने क्लासिक प्लानिंग इंस्टीट्यूट, यूएसए द्वारा आयोजित ट्रेडिशनल आर्किटेक्चर गैदरिंग (टीएजी-24) में एक ऑनलाइन व्याख्यान दिया।‘मुगल उद्यानों और इमारतों में जलवायु अनुकूलन तकनीक’ विषय पर व्याख्यान देते हुए हुए, उन्होंने मुगल वास्तुकला के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला, जिसमें आंगन योजना, बाष्पीकरणीय शीतलन, प्राकृतिक वेंटिलेशन, थर्मल द्रव्यमान, छायांकन उपकरण, जाली (लेटिस स्क्रीन) और माइक्रॉक्लाइमेट नियंत्रण जैसे तत्वों पर ध्यान केंद्रित किया।मानव गतिविधियों और प्रकृति के बीच संबंधों के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए, डॉ. अली ने अतीत में मौजूद मजबूत बंधन पर जोर दिया और बताया कि इसने वास्तुशिल्प डिजाइन को कैसे प्रभावित किया। यह सामंजस्य समय के साथ बाधित हो गया, जिससे अस्थिर विकास प्रथाओं को बढ़ावा मिला।उन्होंने कहा कि मुगल उद्यान और इमारतें क्षेत्र की गर्म जलवायु परिस्थितियों की प्रतिक्रिया के रूप में उभरीं, जो माइक्रॉक्लाइमेट में सुधार और अधिक आरामदायक स्थान बनाने के समाधान प्रदर्शित करती हैं।
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज ब्यूरो अशरफ़ जमाल रिपोर्ट