सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,आज तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री योगी,हापुड़, बुलंदशहर और मेरठ शहर का करेंगे दौरा,12.30 बजे बुलंदशहर के झांझर पहुंचेंगे सीएम योगी ,BJP प्रत्याशी महेश शर्मा के समर्थन में जनसभा करेंगे ,मेरठ के सिसौली गांव में रैली को संबोधित करेगें सीएम,बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल के लिए मांगेंगे वोट,हापुड़ के रामलीला मैदान में होगी सीएम की चुनावी जनसभा,अतुल गर्ग के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम.
➡लखनऊ- पहले चरण के 8 जिलों में 19 अप्रैल को मतदान,आज पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी,सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर में 19 अप्रैल को मतदान,बिजनौर, नगीना और मुरादाबाद में 19 अप्रैल को मतदान,रामपुर और पीलीभीत में भी 19 अप्रैल को वोटिंग होगी,सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात.
➡लखनऊ- चौथे चरण के लिए आज से शुरू होगा नामांकन,चौथे चरण में 13 लोकसभा क्षेत्र में होगा चुनाव,शाहजहापुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर में होगा नामांकन,मिश्रिख, उन्नाव, फरुखाबाद, इटावा में होगा नामांकन,कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच में नामांकन होगा,चौथे चरण में नामांकन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है.
➡लखनऊ- आज कई राजनीतिक दलों के नेता बीजेपी ज्वाइन करेंगे,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन करेंगे,आज सुबह 8.45 बजे बीजेपी मुख्यालय में कार्यक्रम.
➡आगरा- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आगरा दौरा आज,भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में रहेंगे मौजूद,राजकुमार चाहर है फतेहपुर सीकरी से भाजपा प्रत्याशी,1 बजे खेरिया सिविल एयरपोर्ट पहुंचेंगे ब्रजेश पाठक,1.10 बजे प्रतापपुर चौराहा रामायण मैरिज होम पहुंचेंगे,2.30 बजे BJP प्रत्याशी के नामांकन के दौरान रहेंगे मौजूद,3 बजे खेरिया सिविल एयरपोर्ट से हिंडन के लिए होंगे रवाना.
➡संभल- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का संभल दौरा आज,बहजोई के मिनी स्टेडियम में 12.05 बजे करेंगे जनसभा,12.05 बजे करेंगे डिप्टी सीएम नामांकन सभा को सम्बोधित,परमेश्वर लाल सैनी के नामांकन में शामिल होंगे डिप्टी सीएम,नामांकन में शामिल होने के बाद 1.50 बजे करेंगे प्रस्थान,बहजोई कोतवाली क्षेत्र के मिनी स्टेडियम में होगी सभा.
➡अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी का दौरे का तीसरा दिन आज,सलोन विधानसभा के दर्जनों गांवों में करेंगी जनसंपर्क,लोगों से मुलाकात व पार्टी के आयोजित कार्यक्रम में लेंगी हिस्सा,संसदीय क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से मुलाकात करेंगी स्मृति.
➡दिल्ली- पुलिस ने नई दिल्ली इलाके से 28 बाइकर्स पकड़े,बिना हेलमेट खतरनाक तरीके से चला रहे थे बाइक,पूछताछ के दौरान बाइकर्स ने किया खुलासा,रील शूट करने के लिए इलाके में आए थे बाइकर्स,पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी बाइकें जब्त की.
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट