*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*🚩राम -नवमी🚩*
*17- अप्रैल – बुधवार*
*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: रामलला का आज 3 मिनट तक सूर्य तिलक; छत्तीसगढ़ में 29 नक्सली ढेर; रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट में तीसरी बार माफी मांगी*
*1* रामलला के मस्तक पर 4 मिनट तक पड़ेगी सूरज की किरण… अयोध्या में आज सूर्य तिलक पर दिखेगा अद्भुत नजारा
*2* PM मोदी का असम-त्रिपुरा में आज चुनावी दौरा, बारपेटा और अगरतला में रैली को संबोधित करेंगे; कल गुवाहाटी में रोड शो किया था
*3* सैम पित्रोदा बोले- भारत के वोटरों में चौंकाने की आदत, इंदिरा ने इमरजेंसी लगाई तो लोगों ने बाहर कर दिया था, चुनाव नतीजों पर जल्दबाजी न करें
*4* ‘संविधान बदलने की बात कर गुमराह कर रहा विपक्ष, उसने तो खुद 80 बार किया बदलाव’, बोले नितिन गडकरी
*5* भाजपा का चुनाव आयोग से कांग्रेस के ‘गारंटी कार्ड’ अभियान को रोकने का अनुरोध, आपराधिक मामला दर्ज करने की भी मांग की<<+D®2>>
*6* केरल में BJP का खाता खुलना मुश्किल, लेकिन मोदी पॉपुलर, कांग्रेस गठबंधन जीत सकता है 15-18 सीटें, लेफ्ट को 2 से 4 सीट
*7* चुनाव आयोग ने X से हटवाईं सियासी नेताओं और दलों की पोस्ट, कहा- आचार संहिंता का उल्लंघन हुआ
*8* इजरायल और ईरान के बीच तनाव वैश्विक चिंता का विषय, विदेश मंत्री ने कहा- भारतीय जहाज को सुरक्षित वापस लाने के हो रहे प्रयास
*9* चिंताजनक : अध्ययन में सामने आए हालात- 20 साल में तीन गुना होंगे बुजुर्ग, 400 गुना बढ़ेगा अस्पतालों पर खर्च
*10* राजस्थान ने IPL का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया, बटलर की सेंचुरी से 224 रन बनाए; कोलकाता से सुनील नरेन ने लगाया शतक।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट