*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* गया में पीएम बोले-बिहार की बर्बादी की गुनहगार RJD, लालू ने बिहार को 2 ही चीजें दीं- पहला जंगलराज और दूसरा भ्रष्टाचार
*2* पूर्णिया में पीएम बोले-इंडी वाले भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगे, हम हटाने में लगे हैं, इन पर अगले 5 साल और कड़ाई होगी
*3* लोकसभा चुनाव-2024: बालुरघाट रैली में बोले पीएम मोदी- TMC ने पश्चिम बंगाल को घुसपैठियों और गुंडों को पट्टे पर दे दिया है
*4* घुसपैठियों को बंगाल लीज पर दे चुकी है TMC, इसलिए करती है CAA का विरोध- पीएम मोदी का बड़ा आरोप
*5* संविधान बदलने की बात पर गरजे पीएम मोदी, कहा- यह तो बाबा साहब भी नहीं बदल सकते, हम-आप कहां
*6* राहुल बोले- मोदी 5-6 बड़े बिजनेसमैन की कठपुतली हैं, केरल में रोड शो के दौरान कहा- RSS और BJP संविधान को नष्ट कर रही
*7* ‘अग्निपथ योजना सेना पर थोपी गई, ये बहादुर युवाओं का अपमान’, राहुल गांधी का मोदी सरकार पर वार
*8* पथराव, गोलीबारी गुजरे वक्त की बात, अब अंतिम सांसें गिन रहा आतंकवाद- अमित शाह
*9* BJP के वादों का स्टेटस, पार्ट-1, राजनीतिक एजेंडे और हिंदुत्व से जुड़े 54% वादे पूरे; भ्रष्टाचार रोकने और गंगा सफाई जैसे वादे अधूरे
*10* भारतीय सेना हो रही ताकतवर; अब अमेरिका ने भी कबूला, कहा- चीन को पछाड़ने की तैयारी
*11* शराब नीति केस में ED की 17वीं गिरफ्तारी, गोवा चुनाव में AAP का फंड मैनेज करने वाले को पकड़ा; रिश्वत के 45 करोड़ रुपए इलेक्शन में इस्तेमाल किए थे
*12* पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले में 23 को सुनवाई, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण रहेंगे मौजूद
*13* अब जनता से माफी मांगने को तैयार बाबा रामदेव, सुप्रीम कोर्ट ने दिया एक सप्ताह का मौका
*14* अयोध्या: दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा भव्य राम मंदिर, ट्रस्ट अध्यक्ष ने की घोषणा, मंगाए गए हैं खास पत्थर
*15* समय सागर जी महाराज ने आचार्य पद स्वीकार किया, RSS प्रमुख मोहन भागवत आसन तक लेकर पहुंचे; कुंडलपुर में हो रहा पदारोहण महोत्सव
*16* श्रीनगर नाव हादसा- 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत, झेलम में पलटी नाव, 15 लोग सवार थे; 6 को रेस्क्यू किया, 3 लापता
*17* पटना मेट्रो का काम कर रहे क्रेन से जा टकराया ऑटो, सात की मौत; सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक
*18* ओडिशा में पुल से नीचे गिरी बस, 5 की मौत, 40 घायल; बस में 50 यात्री सवार थे, जाजपुर में कोलकाता जाते वक्त हादसा हुआ
*19* 3 बार रेकी, 5 राउंड फायरिंग; दोनों शूटर ने बनाया था ‘सलमान ख़ान’ के लिए बेहद खतरनाक प्लान; मुंबई पुलिस ने किया खुलासा
*20* सोना ऑलटाइम हाई, 10 ग्राम की कीमत ₹73,514, ईरान-इजराइल टकराव से 16 दिन में दाम ₹4,550 बढ़े, इस साल अब तक ₹10,212 महंगा हुआ
*21* X पर पोस्ट, लाइक और रिप्लाई के पैसे लगेंगे, AI का खतरा कम करना चाहती है कंपनी; इसकी न्यूजीलैंड और फिलीपींस में टेस्टिंग हुई थी
*22* शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 456 अंक गिरकर 72,943 पर बंद, निफ्टी भी 124 अंक टूटा
*23* अब ऐसे हथियार चलेंगे, जो अब तक नहीं चले; इजरायल की तैयारी पर ईरान की धमकी
*24* इजराइल की मांग- ईरान की सेना आतंकी संगठन घोषित हो, विदेश मंत्री ने 32 देशों को लेटर लिखा, कहा- मिसाइल प्रोजेक्ट पर भी पाबंदी लगे।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट