*टाइम्स एंड स्पेस सुबह की बड़ी खबरें*
➡️लखनऊ- YEIDA द्वारा एक आरटीआई जवाब में खुलासा हुआ , 2012 से 2023 के बीच 1,321 लोगों की मौत हुई-रिपोर्ट,एक्सप्रेसवे पर 1,321 लोगों की मौतें हुईं- आरटीआई ,7,625 सड़क दुर्घटनाओं में 1,321 लोगों की मौतें हुईं ,2012 से 2023 के बीच 11,168 लोग घायल हुए ,3,364 सड़क दुर्घटनाओं में 522 लोगों की जान चली गई , कुल मौतों का 40% – और 4,181 लोग घायल हुए
➡️लखनऊ- यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शुभकामनाएं दी , नव संवत्सर और चैत्र नवरात्रि पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं ,यह पर्व श्रद्धा, प्रकृति, भक्ति,शक्ति की आराधना का पर्व है-महाना ,आप सभी को समृद्धि, स्वास्थ्य, और सुख-शांति की प्राप्ति हो-महाना, आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और खुशियां आएं-सतीश महाना
➡️लखनऊ- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं,नव संवत्सर, नवरात्रि की हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं दी ,‘नवरात्रि का पावन पर्व श्रद्धा, भक्ति, आराधना का पर्व है’ ,शक्ति की उपासना का है यह पर्व- आनंदीबेन पटेल ,‘यह पर्व हर किसी के जीवन में नयी ऊर्जा,सुख लेकर आए’
➡️प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट से धनंजय सिंह को राहत नहीं , धनंजय सिंह मामले में अगली सुनवाई 24 अप्रैल को ,धनंजय सिंह ने सजा रद्द करने के लिए याचिका डाली थी ,इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फिलहाल कोई राहत नहीं दी ,ट्रायल कोर्ट के कागजात हाईकोर्ट ने तलब किये हैं ,अगली सुनवाई में ट्रायल कोर्ट के फैसले पर बहस होगी ,फिलहाल धनंजय सिंह को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली ,धनंजय सिंह को जौनपुर जिला कोर्ट ने सजा सुनाई थी , सजा रद्द करने के खिलाफ हाईकोर्ट गए थे धनंजय सिंह.
➡️मुजफ्फरनगर – दबंगों के हौसले बुलंद, दबंगों ने 4 युवकों पर किया जनलेवा हमला, दर्जनों दबंगों ने युवकों को दौड़ा-दौड़ा पीटा, चारों युवकों की लाठी-डंडों से हुई पिटाई, कहासुनी के बाद हुआ था दो पक्षों में विवाद, पीड़ित युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल, चार दिन पूर्व दो पक्षों में हुआ था विवाद, नगर कोतवाली के मीमलाना रोड का मामला.
➡️सोनभद्र- व्यक्ति के गले पर वार कर हत्या, क्षेत्र में हड़कंप,मृतक आदिवासियों के बीच पूजा-पाठ का करता था कार्य ,मृतक जगधरन बैगा बेगा राज़ से था क्षेत्र में प्रसिद्ध ,अभियुक्त मौके से फरार, तलाश में जुटी पुलिस ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,हत्या के पीछे शराब पीने के दौरान बहस बताया जा रहा , चोपन क्षेत्र के पनारी ग्राम पंचायत के लोहिया कुंड की घटना.
कानपुर देहात- तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी भीषण टक्कर,अनियंत्रित होकर ट्रक ने 4 वर्षीय मासूम को रौंदा ,हादसे में मासूम बच्चे की मौके पर हुई मौत ,ट्रक चालक गिरफ्तार, ट्रक को ग्रामीणों हाईवे पर रोका हाईवे पर कई,किलोमीटर तक लगा लंबा जाम ,मौके पर पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी , डेरापुर क्षेत्र के कान्धी गांव के पास NH2 की घटना
➡️सहारनपुर – पुलिस ने 2 व्यक्तियों से 14.99 लाख किए बरामद , चेकिंग के दौरान बाइक सवार के पास रुपए बरामद, लोकसभा चुनाव को लेकर सहारनपुर पुलिस अलर्ट, पुलिस ने एफएसटी, आयकर विभाग को सूचित किया.
➡️हाथरस- झोपङी में आग लगने से हुआ बड़ा हादसा, आग में जिंदा जलकर 4 मवेशियों की मौत,मवेशियों की मौत से ग्रामीण को हुआ नुकसान , थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के मीरपुर की घटना
➡️अलीगढ़- ट्रैक्टर और कैंटर में भिड़ंत, 4 लोग गंभीर घायल, कमालपुर बाईपास पर आमने सामने हुई भिड़ंत,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती , गांधी पार्क क्षेत्र के कमालपुर बायपास की घटना
➡️बागेश्वर- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुगनाकुरी में की जनसभा, बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में जनसभा की , बागेश्वर के दुगनाकुरी में जनसभा को संबोधित किया, जनसभा में मुख्यमंत्री ने कई लोगों पार्टी ज्वाइन कराई, अनेक लोगों को माला पहनाकर बीजेपी में शामिल किया, कांग्रेस के कई कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया, सीएम धामी ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई. चुनाव को लेकर लोगों में जोश, उत्साह,उमंग है-धामी,l कांग्रेस का घोषणा पत्र मुस्लिम लीग का पत्र-धामी, सीएम धामी ने कांग्रेस को घोटालों की मां बताया
➡️दिल्ली- के कविता कथित अपराधों में शामिल प्रतीत होती हैं-कोर्ट, अपराधों में सक्रिय रूप से शामिल प्रतीत होती हैं- दिल्ली कोर्ट,गवाहों को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी-कोर्ट , जमानत मिलने की स्थिति में ऐसा करने की संभावना है-कोर्ट.
➡️दिल्ली- कल दिल्ली में आम आदमी पार्टी का कार्यक्रम, ‘जेल का जवाब वोट से’ डोर टू डोर अभियान चलाएंगे,आप दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय चलाएंगे अभियान , कल 11.30 बजे शाहदरा के विश्वास नगर में अभियान
➡️नागपुर- नितिन गडकरी ने एक्स पर किया पोस्ट , सीएम योगी ने नागपुर आवास पर भेंट की-गडकरी,CM योगी आदित्यनाथ नागपुर में गडकरी से मिले ,नितिन गडकरी के आवास गए थे सीएम योगी , चुनाव प्रचार के लिए योगी आज महाराष्ट्र में थे।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट