*शाम 5 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡गाजीपुर- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, जेलों,अस्पतालों में लोगों की जान गई है-अखिलेश, मुख्तार अंसारी के परिवार से मिले अखिलेश यादव, परिवार को न्याय मिले- अखिलेश यादव, सच्चाई सामने आनी चाहिए- अखिलेश, विकास किया नहीं,काम किया नहीं-अखिलेश, नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है-अखिलेश, भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हो रहे है-अखिलेश, इनके परिवार का योगदान बहुत बड़ा है-अखिलेश, मुख्तार अंसारी के परिवार से मिले अखिलेश यादव, दूर बैठे लोग छवि नहीं पहचान पाते है-अखिलेश, मुख्तार के दादा,नाना का आजादी में योगदान-अखिलेश, ये परिवार गरीबों के दुख दर्द में शामिल है-अखिलेश
➡मऊ – ओम प्रकाश राजभर के खेत में गेहूं काटने का मामला, सपा प्रत्याशी राजीव राय ने दिया बड़ा बयान, सूटबूट पहनकर गनर के साथ अपना वीडियो बनवा रहे- राजीव, राजभर समाज हिसाब मांग रहा है- राजीव राय, बेटे की जीत के लिए उठक-बैठक कराकर अपमान कराया, पूरे राजभर समाज का अपमान कराया है- राजीव राय, सपा के राष्ट्रीय सचिव, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं राजीव राय, राजीव राय ने शहर के सहादतपूरा इलाके में दिया बयान.
➡राजस्थान- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा,सीकर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा ,देश में फिर एक बार मोदी सरकार- सीएम , इस परिणाम के बारे में जनता जानती है-सीएम, 2014 से पहले का भारत सबने देखा है-सीएम,20 दुर्दांत आतंकियों को खत्म किया गया-सीएम ,2 साल में पाकिस्तान में आतंकी मारे गए-सीएम,कांग्रेस नेता आतंकियों को बिरयानी देते है-सीएम ,आतंकवाद की कमर तोड़ी जा रही है- सीएम , दुनिया में भारत का मान बढ़ रहा है -सीएम,सीकर शिक्षा का भूमि है- सीएम योगी ,देश में आज बेहतर सुरक्षा का माहौल- सीएम ,गरीब परिवारों को आवास मिल रहा है-सीएम मोदी जी ने देश के लिए पूरा जीवन दिया-सीएम, उत्तर प्रदेश ,के लोग कर्फ्यू से मुक्त है- सीएम ,अयोध्या में डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने दर्शन किए-CM ,देश दुनिया की ग्लोबल पावर बन रहा है- सीएम , 140 करोड़ लोग मोदी जी का परिवार है-सीएम
➡भदोही- केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह पहुंचे भदोही, भाजपा सोशल मीडिया वालंटियर्स को किया संबोधित,‘केजरीवाल खा गए इंडिया अगेंस्ट करप्शन का पैसा’ , ‘शराब किंग ने चंदा दिया है तो हमारी क्या गलती है’,‘आम आदमी पार्टी जाए सुप्रीम कोर्ट किसने रोका है’ ,अखिलेश यादव के मुख्तार अंसारी के घर जाने पर कहा ,कोई कहीं जाए हमसे मतलब नहीं- वीके सिंह , ‘हम पार्टी, संगठन को आगे बढ़ाने पर कर रहे हैं कार्य’
➡बलिया – मंत्री ओमप्रकाश राजभर का नया अंदाज,बेटे के लिए वोट मांगने गए ओमप्रकाश राजभर बने किसान,खेतों में पहुंच कर किसानों के साथ गेहूं की कटाई करने लगे ,कटाई करते-करते किसानों से हाथ जोड़कर वोट भी मांगे, घोसी से ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर हैं प्रत्याशी
➡मऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मऊ पहुंचे, केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना , विपक्ष अपने आप को कमजोर महसूस कर रहा- केशव, ‘अखिलेश यादव की पार्टी माफियाओं की राजनीति करती है’ , ‘भाजपा सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर काम करती’,बीजेपी आजमगढ़, गाजीपुर, लालगंज जीत रही है- केशव , पूर्वांचल में बीजेपी की आंधी चल रही है- केशव प्रसाद मौर्य
➡बस्ती- नकबजनी करने वाले गिरोह के 2 सदस्य हुए अऱेस्ट,24 घंटे के अंदर पुलिस ने दोनों चोरों को किया गिरफ्तार ,मोटरसाइकिल, 12 बोर देशी कट्टा सहित चाकू बरामद , पुरानी बस्ती क्षेत्र के अमौली से किया दोनों को गिरफ्तार.
➡अम्बेडकरनगर- हंसवर थाना क्षेत्र के सिंहपुर गोहिला में लगी आग ,ग्राम पंचायत औझीपुर में लगी आग से भारी नुकसान ,आग लगने की वजह से कई बीघा गेहूं की फसल राख ,स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया गया काबू ,विद्युत विभाग के एक्सीएन,र जेई का CUG नंबर नहीं उठता , जर्जर हो चुके तारों को ठीक करने की जहमत नहीं उठाता विभाग
➡हरदोई- प्राइवेट क्लीनिक में इलाज के दौरान बच्चे की हुई मौत, झोलाछाप कंपाउंडर देते हैं मरीजों को गलत इलाज, इलाज इलाज से हुई बच्चों की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र का मामला.
➡अमेठी- बिजली विभाग के लापरवाही से फसल में लगी आग, आग लगने से 15 एकड़ फसल जलकर हुई खाक, शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी आग, फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया गया काबू, शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के बाग मीरा गांव की घटना.
➡रायबरेली- दो बाइकों की आमने सामने भीषण टक्कर, टक्कर से 5 लोग घायल, अस्पतला में भर्ती, स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, खीरों क्षेत्र के लच्छीपुर के पास की है घटना.
➡बहराइच – रास्ता बंद किए जाने को आंदोलित हुए मोहल्लेवासी, मोहल्ले वासियों ने किया सांसद आवास का घेराव, रेलवे द्वारा कराए जा रहे निर्माण में बंद हुए सभी रास्ते, सुरक्षा दीवार फांदकर मोहल्लेवासी आने जाने पर विवश, वैकल्पिक रास्ते को भी किया गया बंद, बहराइच शहर के मोहल्ला बक्सीपुरवा का मामला.
➡नोएडा – पारस टेरिया सोसायटी के AOA के विरोध में हवन, मेंटेनेंस वृद्धि,चुनाव न कराने का AOA पर आरोप, आपराधिक गतिविधियों, मनमानी करने का भी आरोप, सैकड़ों सोसायटी वासियों ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ, अध्यक्ष समेत पदाधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप, मनमाने ढंग से AOA ने बढ़ा दिया 32% मेंटेनेंस चार्ज, गुस्साए लोगों ने विरोध जताने के लिए कराया हवन, सेक्टर 137 पारस टेरिया सोसायटी के AOA पर आरोप.
➡रायबरेली- रायबरेली में प्रत्याशियों को लेकर ऊहापोह की स्थिति, किसी भी पार्टी ने अभी तक नहीं खोले अपने पत्ते, 26 अप्रैल के बाद कांग्रेस घोषित कर सकती प्रत्याशी- सूत्र, नवरात्रि में BJP रायबरेली में घोषित कर सकती प्रत्याशी-सूत्र, कांग्रेस, BJP,BSP प्रत्याशियों की घोषणाओं पर है नजर, सपा ने कांग्रेस को रायबरेली में दे रखा है समर्थन, 5वें चरण में रायबरेली में होगा लोकसभा चुनाव का मतदान, 26 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया होगी शुरू, रायबरेली से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की बढ़ रही अटकलें.
➡अमेठी- सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, राहुल गांधी के नाम की हो सकती है घोषणा, अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी की हो सकती घोषणा, 26 अप्रैल के बाद नाम की हो सकती घोषण, 26 अप्रैल को ही केरल के वायनाड में होगा मतदान, अमेठी में 26 अप्रैल से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, 20 मई को अमेठी में डाले जाएंगे वोट.
➡हरदोई – सड़क किनारे पड़ा मिला पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव, सड़क हादसे में युवक की मौत की जताई जा रही आशंका, पुलिस ने की पहचान कराने के प्रयास में जुटी, वन विभाग के निर्माणाधीन पार्क के सामने पड़ा मिला शव, कछौना कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡मऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मऊ पहुंचे, केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना , विपक्ष अपने आप को कमजोर महसूस कर रह- केशव, अखिलेश यादव की पार्टी माफियाओं की राजनीति करती है, भाजपा सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर काम करती, बीजेपी आजमगढ़, गाजीपुर, लालगंज जीत रही है- केशव , पूर्वांचल में बीजेपी की आंधी चल रही है- केशव प्रसाद मौर्य
➡कासगंज- अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर पुलिस टीम का छापा,पुलिस और एसओजी टीम की बड़ी करवाई ,25 हजार का इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार ,25 हजार के इनामी समेत 3 अभियुक्त अरेस्ट ,6 तमंचे, 1 पिस्टल,8 कारतूस,11 तमंचे अधबने ,नाल और शस्त्र बनाने के उपकरण किए बरामद , सदर कोतवाली क्षेत्र में पकड़ी अवैध शस्त्र फैक्ट्री
➡आगरा – सांसद रवि किशन ने विपक्ष पर किया हमला,मोदी जी जैसे सदियों में होते है अवतरित- रवि किशन,देश नहीं चाहता मोदी जी को खोना- रवि किशन, ‘जनता मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनने जा रही’ ‘अबकी ,बार देश की जनता 400 पार की दिलाएगी जीत’ , ‘देश की जनता पढ़ी लिखी, विपक्ष धरातल पर आकर बात करें’
➡अम्बेडकरनगर- मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी का सपा पर हमला,विरासत में गद्दी मिल सकती है बुद्धि नहीं- नंदी ,वैज्ञानिकों ने कोविड का टीका बनाया था- नंदी ,अखिलेश ने कहा बीजेपी की वैक्सीन है- नंदी ,अखिलेश ने बहुत से निर्णय वापस लिए-नंदी ,’सपा अपराधियों को पालने पोसने वाली पार्टी है’ , ‘जिस गाड़ी में सपा का झंडा,समझो उसमें गुंडा बैठा’
➡बदायूं – बिसौली नगर में बना समाजवादी पार्टी का चुनाव कार्यालय,सपा प्रत्याशी शिवपाल यादव की उपस्थिति में हुआ हवन पूजन ,शिवपाल यादव ने फीता काटकर कार्यालय का किया उद्घाटन , लोगों ने शिवपाल सिंह यादव का फूल मालाओं से किया स्वागत
➡कानपुर- पैर फिसलने से कुएं में गिरा वृद्ध की मौत, सुबह घर से खेत में गेहूं काटने निकले था, कुएं से निकलने के बाद मृत पाया गया, ग्राम प्रधान के द्वारा पुलिस को सूचना दी, घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र का नरसिंहपुर मामला.
➡दौसा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, एक बार फिर से NDA की सरकार बनेगी-सीएम, देश में एक ही आवाज है फिर एक बार मोदी सरकार-सीएम, दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है-सीएम योगी, देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं- सीएम योगी , अपने संबोधन में राजस्थान में राम-राम कहते हैं-सीएम, यहां राम नाम सत्य भी हो रहा है- सीएम योगी , कांग्रेस के राज में देश डरा रहता था-सीएम योगी, मोदी जी ने देश का सम्मान बढ़ाया है-सीएम योगी , देश से नक्सवाद,आतंकवाद खत्म हुआ – सीएम, अयोध्या में राम मंदिर बन चुका है- सीएम योगी , विपक्ष के लोग आस्था पर चोट करते थे-सीएम, कांग्रेस कभी राम मंदिर नहीं बनाती-सीएम योगी , देश में तेजी के साथ विकास हो रहा है-सीएम, ये लोग भगवान राम,कृष्ण को नहीं मानते हैं-सीएम, जनता अपना मन बना चुकी है- सीएम योगी , डलब इंजन की सरकार में तेजी से विकास-सीएम, तेजी से विकास के लिए मोदी जी जरूरी हैं-सीएम, कांग्रेस देश के लिए खुद बड़ी समस्या है-सीएम, वोट की चोट से इस समस्या को खत्म करें-सीएम
➡देहरादून – कांग्रेस भवन में पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने की वार्ता , लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र अपने घोषणा पत्र की जानकारी दी,कांग्रेस अपने घोषणा पत्र का प्रचार न्याय पत्र के रूप में कर रही है, ‘समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए पत्र को तैयार किया गया’
➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान,कांग्रेस के नेता टिकट वापस कर रहे है-अनुराग ,कांग्रेस नेता कह रहे हम चुनाव नहीं लड़ेंगे-अनुराग , सबको पता है, आएगा तो मोदी ही-अनुराग।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट