सुबह 9बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- PM मोदी आज 10 सीटों पर नमो रैली को संबोधित करेंगे,PM करेंगे वर्चुअल रैली, बूथ अध्यक्षों से भी करेंगे संवाद,दोपहर 1 बजे संभल, बदायूं, बरेली, आंवला में संबोधन,दोपहर 1 बजे एटा, हाथरस, आगरा में होगा संबोधन,फतेहपुर सीकरी,फिरोजाबाद, मैनपुरी में वर्चुअल संबोधन.
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,आज दो जनपदों के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री योगी,आगरा, वाराणसी में प्रबुद्ध सम्मेलनों को संबोधित करेंगे,सुबह 11.30 बजे आगरा के एपी कालेज में सम्मेलन,दोपहर 1.05 बजे आगरा की MG रोड में सम्मेलन,4 बजे वाराणसी लोकसभा बैठक में सम्मिलित होंगे.
➡लखनऊ- रैली कर अपनी ताकत दिखाएगा PDM मोर्चा,फर्रुखाबाद और बदायूं में मोर्चे की होगी बड़ी रैली,रैली में असदुद्दीन ओवैसी और पल्लवी पटेल होंगे शामिल,रैली में ही सीटों की भी हो सकती है घोषणा,लोकसभा चुनाव को लेकर PDM ने बनाई रणनीति.
➡लखनऊ- बीजेपी यूपी में एक लाख नुक्कड़ सभाएं करेगी,15 हज़ार पार्टी नेताओं को सभाओं की मिली जिम्मेदारी,गांव गली चौक मोहल्ले में माहौल बनाएगी BJP,यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर होगी नुक्कड़ सभाएं,सभाओं में योगी सरकार की उपलब्धियां बताई जाएगी.
➡बागपत- सपा में किसी को नहीं मिला पार्टी का सिंबल,मनोज चौधरी,अमरपाल शर्मा ने लखनऊ में डाला डेरा,सपा के दोनों नेताओं में सिंबल को लेकर खींचतान,सपा के दोनों नेताओं ने पार्टी से टिकट की दावेदारी की,सपा से मनोज चौधरी को बनाया गया था प्रत्याशी,पार्टी ने अपरपाल को भी चुनाव लड़ने की तैयारी के लिए कहा,नामांकन के दो दिन शेष रहने पर भी नहीं मिला सिंबल,बागपत सीट से सपा से खरीदे जा चुके हैं 4 नामांकन फॉर्म.
➡हापुड़- पुलिस ने 10 हजार के इनामी अभियुक्त को दबोचा,पत्नी की हत्या के मामले में फरार चल रहा था पति,हत्या के मामले में 10 महीनों से फरार चल रहा था,ईंट भट्टे पर खून से लथपथ मिला था पत्नी का शव,बाबूगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.
➡कानपुर- पैसे न मिलने पर तथाकथित पत्रकारों का कारनामा,सट्टे की बुकिंग करते बुकी का वीडियो किया वायरल,कई बार फोन करने पर भी नहीं दिए थे पैसे,ग्वालटोली पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट,पुलिस ने बुकी व कथित पत्रकारों के खिलाफ केस दर्ज किया.
➡गाज़ियाबाद- फोर्ड कार के सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग,आग लगने की सूचना के बाद पहुंची दमकल टीम,दमकल विभाग की 4 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू,सर्विस सेंटर में खड़ी 20 गाड़ियों को जलने से बचाया,साहिबाबाद साइट 4 औद्योगिक क्षेत्र की घटना.
➡रायबरेली- तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचला,हादसे में बाइक में लगी भीषण आग, धू धूकर जली,हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल,फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू,घायल युवक सीएचसी से जिला अस्पताल हुआ रेफर,बछरावां थाना क्षेत्र के बन्नावा गांव के पास की घटना.
➡दिल्ली- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का आज का कार्यक्रम,सुबह 10:45 बजे महाकाल मंदिर, उज्जैन एमपी को जाएंगे,महाकाल मंदिर में जे पी नड्डा पूजा-अर्चना करेंगे,दोपहर 12.40 बजे जे पी नड्डा राजस्थान के झालावाड जाएंगे,भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे सार्वजनिक रैली को संबोधित.
➡दिल्ली- राज्यसभा से रिटायर होंगे पूर्व PM मनमोहन सिंह,33 साल बाद रिटायर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह,9 केंद्रीय मंत्री समेत 54 सांसदों का कार्यकाल होगा खत्म,पूर्व PM मनमोहन सिंह आज राज्यसभा से होंगे रिटायर ,सोनिया गांधी राज्यसभा में करने जा रही हैं डेब्यू.
➡ताइवान- ताइवान की राजधानी ताइपे में भूकंप के झटके,भूकंप के बड़े झटकों से हिला ताइवान,रिक्टल स्केल पर 7.5 तीव्रता मापी गई तीव्रता,भूकंप की वजह से ताइवान में बड़ी तबाही,जापान में सुनामी की चेतावनी हुई जारी,भूकंप की वजह से कई इमारतें ढही,ताइवान की राजधानी ताइपे में भूकंप.
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट