परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चो व भूतपूर्व छात्रों को किया गया सम्मानित।
उन्नाव-विकासखंड सुमेरपुर क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय त्रिवेणी काशी बाल शिक्षा निकेतन, बिहार -उन्नाव में वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-24 का परीक्षाफल वितरित किया गया।परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले तथा अपनी मेधा का लोहा मनवाने वाले उत्तीर्ण बच्चों को पुरस्कार भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।कार्यक्रम में पधारे अभिभावक गणों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छोटे बच्चों बच्चों द्वारा मनोहर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।इस अवसर पर विद्यालय के ही भूतपूर्व छात्र अभिषेक दीक्षित निवासी कुंभी के GST इंस्पेक्टर बनने पर उनका तथा उनके पिताजी का एवं मोहिउद्दीनपुर निवासी किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज,लखनऊ में नर्सिंग ऑफिसर बनने पर हर्षित कुशवाहा एवं उनके भाई अर्पित कुशवाहा का चयन एम्स भोपाल में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में होने पर उनके पिता युगल किशोर का विद्यालय के प्रबंधक कमल बहादुर सिंह तथा निदेशक शिवेश प्रताप सिंह ने माल्यार्पण तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर विद्यालय के आचार्य राजबहादुर सिंह,दिलीप सिंह,आनंद सिंह,आशीष बाजपेई,अनूप शर्मा ,पवन सिंह,अभिषेक तिवारी सहित क्षेत्र के कई सम्मानित अभिभावक, अभिभाविकाएं,क्षेत्रीय लोग तथा छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
धर्मेंद्र शर्मा की रिपोर्ट