सिंधिया के चुनावी मैदान में उतरीं पत्नी प्रियदर्शनी राजे, कहा- पॉलिटिकल बात मत कीजिए
– March 31, 2024
मध्य प्रदेश के गुना-शिवपुरी (Guna) संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर अब उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे (Priyadarshini Raje Scindia) और बेटा महाआर्यमन भी जनता के बीच जाकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए वोट मांगेंगे. प्रियदर्शिनी राजे आज रविवार (31 मार्च) और आर्यमान 6-9 अप्रैल तक गुना-शिवपुरी दौरे पर रहेंगे.केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया रविवार को ग्वालियर पहुंची। महारानी प्रियदर्शिनी राजे गुना में सिंधिया के लिए प्रचार करेंगी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया की जीत को लेकर प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया बोली कि आप लोग क्षेत्र पर रहते हैं, मैं आपसे ही पूछना चाहती हूं, कि आप बताइए क्या माहौल है। कांग्रेस के यादव कार्ड को लेकर कहां कि यह पॉलिटिकल बात मत कीजिए मजे की बात कीजिए मौसम अच्छा है। बता दें कि 2019 के चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया और उनके बेटे महा आर्यमन सिंधिया ने भी चुनाव प्रचार किया था।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे आज से गुना-शिवपुरी के दौरे पर रहेंगी, जिसमें वह कई स्थानों पर आयोजित मातृशक्ति कार्यक्रम के दौरान अपने पति के लिए जनाधार बढ़ाने का काम करेंगी. प्रियदर्शिनी राजे एक अप्रैल को शिवपुरी जिले के ग्रामीण इलाकों में से एक खोड़ में मातृशक्ति कार्यक्रम में भाग लेंगी. यहां पर वह महिलाओं के साथ सीधा संवाद करेंगी.
एक अप्रैल को शिवपुरी के खोड़, पिछोर चंदेरी में यह सम्मेलन रखे गए हैं. इसके बाद दो अप्रैल को मुंगावली और अशोकनगर में मातृशक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इसके बाद तीन अप्रैल को गुना के म्याना और बदरवास में कार्यक्रम होगा. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी अपने पति के लिए वोट मांगा था और विभिन्न स्थानों पर आमसभा और जनता के बीच संवाद कार्यक्रमों में भाग लिया था.
साल 2019 में ज्योतिरादित्य को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उस हार के बाद हुए दलबदल के कारण अब राजनीतिक पार्टियां भी बदली हैं और अब प्रियदर्शिनी राजे कांग्रेस के लिए नहीं बल्कि बीजेपी के लिए वोट मांगती नजर आएंगी. पहले के प्रचार में प्रियदर्शिनी राजे ने इस संसदीय क्षेत्र में अपने पति द्वारा किए गए विकास कार्यों का उल्लेख अपनी सभाओं और जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान किया था. इसके अलावा शिवपुरी शहर में उन्होंने एक रोड शो भी किया था।
सह संपादक
स्मृति यादव की रिपोर्ट