सत्येंद्र जैन की बढ़ीं मुश्किलें, महाठग सुकेश चंद्रशेखर से धन उगाही के मामले में होगी सीबीआई जांच
– March 29, 2024
केंद्र सरकार ने जेल में बंद AAP नेता सत्येन्द्र जैन के खिलाफ CBI जांच की मंजूरी दे दी है। सत्येन्द्र जैन पर तिहाड़ जेल में रहते हुए ठग सुकाश चन्द्रशेखर से 10 करोड़ रुपए उगाही का आरोप है। इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने फरवरी में गृह मंत्रालय से CBI जांच की सिफारिश की थी।आज केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तिहाड़ जेल में बंद आप नेता सत्येंद्र जैन पर सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है। दरअसल इसी साल दिल्ली के उपराज्यपाल ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से 10 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी लेने के आरोप में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। जिसे आज मंजूरी मिल गई है…
सुकेश ने 7 अक्टूबर 2022 को दिल्ली के उपराज्यपाल को लेटर लिखा था। इसमें उसने कहा था कि जेल में सुरक्षा और सहूलियत के नाम पर जैन ने उससे 10 करोड़ रुपए वसूले थे। ये रकम उनके एक करीबी के जरिए ली गई थी।
सुकेश 200 करोड़ की ठगी के आरोप में मंडोली जेल में बंद है। उसे बीच में तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया था। वहीं, ED ने सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया था। वे इस मामले में तिहाड़ जेल में बंद है।
दिल्ली सरकार के दो पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन लगभग एक साल से तिहाड़ में हैं. तत्कालीन जेल अधीक्षक राज कुमार पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन के कहने पर ठग सुकेश चंद्रशेखर से 10 करोड़ रुपए की उगाही की थी. ऐसा कहा जा रहा है कि राज कुमार तिहाड़ जेल से सत्येन्द्र जैन और संदीप गोयल द्वारा चलाए जा रहे जबरन वसूली सिंडिकेट का हिस्सा थे।
स्मृति यादव की रिपोर्ट