बीजेपी ने कानपुर और गाजियाबाद के वरिष्ठ सांसदों को भरोसे में लेकर टिकट काटा। फोन कर पहले सूचित किया, नई भूमिका भी बता दी गई, ताकि संतोष कर सकें। सम्मान बचाने के लिए खुद से न लड़ने की अपील का मौका मिला। जिंदल का भी नाम ऐन वक्त पर लिस्ट में जा रहा। अब सबको इंतजार है बीजेपी की सूची का..
फिरोज खान की रिपोर्ट