27 मार्च को आयोजित किया जायेगा कानपुर दिवस समारोह
कानपुर नगर, मर्चेन्ट्स चैम्बर ऑफ उ0प्र0 तथा कानपुर पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन प्रेसवार्ता में कानपुर पंचायत के सचिव धर्म प्रकाश गुप्त ने बताया कि 24 मार्च हर वर्ष की तरह इस बार 24 मार्च को होने वाला कानपुर दिवस समारोह होली पर्व के कारण अब बुधवार 27 मार्च को सर पदमपत सिंधान्यिा सभागार मर्चेंन्स चैम्बर ऑ उ0प्र0 में आयोजित किया जायेगा।
धर्म प्रकाश ने बताया कि कानपुर जिले के रूप में 24 मार्च 1803 में अधिकारिक रूप से इसे स्थापित किया गया था, जिसकी कार्यवाही कलकत्ता के फोर्ट विलियम के कागजातों में दर्ज है। इस आयोजन में पंचायत द्वारा कानपुर के इतिहास एवं विशेषताओं को दर्शाने हेतु निर्मित वृत्तचित्र कानपुर पग-पग निशा तेरे के प्रदर्शन के साथ सात विशिष्ट नागरिको का भी सम्मान किया जायेगा। साथ ही चित्रकला प्रतियेागिता के प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा। इन्द्र मोहन रोहतगी ने बताया कि कानपुर की लुप्त होती विरासतें, परम्पराये तथा कलाओं के प्रति जनमानस में जागरूकता होती है और कानपुर वासियों को अपने वैभव का स्मरण होता है। होली के अपसर पर आोजन में कानपुर की चटपटी चाट एवं ठंडाई भी होगी। वार्ता में महेन्द्र मोदी, डा0 इन्द्र मोहन रोहतगी, विमल झाझरिया, सुदीप उपस्थित रहे।
हरिओम की रिपोर्ट