*कानपुर ब्रेकिंग*
केडीए व पुलिस की मिलीभगत के चलते हुआ कब्जा प्रकरण में आया नया मोड़।
राजेश पाल ने केडीए की बेशकीमती जमीन पर किया कब्जा जेई रामदास ने मामले से झाड़ा पल्ला।
जबकि केडीए के अमीन अंकुर पाल और जेई रामदास की सहयोग से राजेश पाल ने किया कब्जा।
पुलिस को केडीए से कब्जा रूकवाने का लैटर मिलने के बाद भी पुलिस ने आंखों में बांधी ली थी पट्टी।
जेई रामदास बोला मेरा क्षेत्र ही नहीं है जबकि पूरे जोन 3 का प्रभार है रामदास के पास।
आखिर जेई रामदास और अमीन अंकुर पाल की कितनी जेब गर्म हुई है जो नहीं है भ्रष्टाचारी जेई वर अमीन को आधिकारियों का डर..?
क्या किदवई नगर पुलिस और केडीए को मिला है राजेश पाल से आर्थिक प्रलोभन..?
सब कुछ जानकार भी केडीए के जिम्मेदार व किदवई नगर पुलिस बने अंजान।
केडीए जल्द करेगा राजेश पाल के कब्जे पर बुलडोजर की कार्यवाही।
केडीए के उच्चाधिकारियों के पास पहुंचा पूरा मामला।
देखने वाली बात ये होगी केडीए कब करवाएगा अपनी जमीन को भूमाफिया राजेश पाल से कब्जा मुक्त…? टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
ब्यूरो चीफ कानपुर
अशरफ जमाल रिपोर्ट